Nifty Outlook: 29 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
Nifty Outlook: सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार को निफ्टी में हल्की गिरावट रही। अब बुधवार, 29 अक्टूबर को फेड मीटिंग और तिमाही नतीजों के बीच बाजार किस दिशा में जाएगा, एक्सपर्ट ने बताए अहम लेवल और स्ट्रैटेजी।
HDFC Securities के नंदीश शाह ने बताया कि Nifty अभी 25,700-26,100 के दायरे में कंसोलिडेट कर रहा है।
Nifty Outlook: निफ्टी में सोमवार की जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को कमजोरी देखने को मिली। यह दिन मंथली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी का था। और उम्मीद के मुताबिक पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। निफ्टी अपने इंट्राडे लो से 140 अंकों से ज्यादा उछला और 25,900 के ऊपर टिकने में सफल रहा। आखिर में यह 29 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,936 पर बंद हुआ।
अब बुधवार, 29 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार के कारोबारी सत्र में क्या खास हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में Tata Steel, JSW Steel और SBI Life टॉप गेनर्स रहे। वहीं, Bajaj Finserv, Trent और Coal India सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले शेयरों में शामिल रहे।
सेक्टोरल स्तर पर मिक्स्ड परफॉर्मेंस देखने को मिली। मेटल्स, PSU बैंक और मीडिया इंडेक्स में तेजी रही। वहीं, रियल्टी, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर सबसे कमजोर रहे। ब्रॉडर मार्केट का मूड भी लगभग यही रहा, जहां निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स लगभग फ्लैट बंद हुए।
अब इन फैक्टर पर नजर
ग्लोबल मोर्चे पर अब निवेशकों की नजर बुधवार को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की FOMC बैठक पर है। इसमें 25 बेसिस प्वाइंट की दर कटौती की उम्मीद की जा रही है।
घरेलू स्तर पर बुधवार को L&T, Coal India, Varun Beverages, HPCL, CG Power और Radico Khaitan जैसी दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खे़मका के मुताबिक, ग्लोबल संकेतों, मजबूत मैक्रो डेटा और चल रहे Q2 नतीजों के सीजन से बाजार में मजबूती बनी रहने की संभावना है।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म में थोड़ी वोलैटिलिटी बनी हुई है, लेकिन ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है। अगर Nifty 26,100 के ऊपर टिक जाता है, तो अगला अपसाइड मूव 26,400-26,500 तक जा सकता है। फिलहाल, 25,700 का लेवल अहम सपोर्ट बना हुआ है।
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि इंडेक्स अगर 26,000 के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो इसमें तेजी और बढ़ सकती है। उनके मुताबिक 26,300 पर रेजिस्टेंस और 25,850 पर सपोर्ट देखने को मिलेगा।
कंसोलिडेशन जोन में Nifty
HDFC Securities के नंदीश शाह ने बताया कि Nifty अभी 25,700-26,100 के दायरे में कंसोलिडेट कर रहा है। इस रेंज से ऊपर या नीचे ब्रेकआउट ही अगले मूव की दिशा तय करेगा। हालांकि, फिलहाल इंडेक्स की बायस ऊपर की ओर बनी हुई है, क्योंकि यह अपने मुख्य मूविंग एवरेज के ऊपर टिके हुए है।
Bank Nifty का हाल
Bank Nifty ने मंगलवार की शुरुआत मजबूती के साथ की, लेकिन जल्दी ही रफ्तार खो दी और 57,770 के दिन के निचले स्तर तक फिसल गया। हालांकि, निचले स्तरों पर खरीदारी लौटने से इसमें तेज रिकवरी दिखी और यह 58,214 पर बंद हुआ।
SBI Securities के सुदीप शाह के अनुसार, 58,200-58,300 का जोन Bank Nifty के लिए तत्काल रेजिस्टेंस रहेगा। अगर इंडेक्स 58,300 के ऊपर टिकता है, तो इसमें तेजी का सिलसिला 58,800 तक जारी रह सकता है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।