Stock Market Live Update: सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 25900 के पार , 46% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Meesho का शेयर - live stock market today december 10 updates bse nse sensex nifty latest news crude dilip buildcon nalco swiggy adani green energy indigo share price | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

DECEMBER 10, 2025/ 10:27 AM

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 25900 के पार , 46% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Meesho का शेयर

Stock Market Live Update: निफ्टी पर हिंडाल्को, ट्रेंट, टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल, मैक्स हेल्थकेयर बड़े गेनर्स में से हैं, जबकि टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, SBI लाइफ इंश्योरेंस, TCS, सिप्ला लूज़र्स में हैं। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जिसमें मेटल, पावर, रियल्टी हर एक में 0.5% की बढ़त है

Story continues below Advertisement

Stock Market Live Update: दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी है। निफ्टी करीब 70 प्वाइंट चढ़कर 25900 के ऊपर आया। RIL, M&M, कोटक बैंक और हिंडाल्को ने जोश भरा। बैंक निफ्टी भी 200 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर

OUTPERFORM कर रहे हैं। रियल्टी, मेटल और ऑटो में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े । साथ ही F

Stock Market Live Update:डरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से चांदी के भाव नए रिकॉर्ड HIGH पर पहुंचे
DECEMBER 10, 202510:56 AM IST

Stock Market Live Update: SEPC ने हिंदुस्तान कॉपर के साथ सेटलमेंट डीड साइन की

SEPC ने अपने क्लाइंट, हिंदुस्तान कॉपर के साथ आर्बिट्रेशन की कार्रवाई के संबंध में आपसी दावों और काउंटरक्लेम के पूरे और आखिरी सेटलमेंट के लिए एक सेटलमेंट डीड साइन की है।

सेटलमेंट की शर्तों के अनुसार, SEPC को कुल 30,44,80,495 रुपये मिलेंगे। इसलिए, मौजूदा आर्बिट्रेशन कार्रवाई बंद हो जाएगी, और वर्टिकल शाफ्ट सिंकिंग वर्क पर मौजूदा ऑर्डर के संबंध में 72,54,57,640 रुपये का एक सप्लीमेंट्री वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।SEPC का भाव 0.28 रुपये या 3.15 प्रतिशत बढ़कर 9.17 रुपये पर था।

DECEMBER 10, 202510:56 AM IST

Stock Market Live Update: SEPC ने हिंदुस्तान कॉपर के साथ सेटलमेंट डीड साइन की

SEPC ने अपने क्लाइंट, हिंदुस्तान कॉपर के साथ आर्बिट्रेशन की कार्रवाई के संबंध में आपसी दावों और काउंटरक्लेम के पूरे और आखिरी सेटलमेंट के लिए एक सेटलमेंट डीड साइन की है।

सेटलमेंट की शर्तों के अनुसार, SEPC को कुल 30,44,80,495 रुपये मिलेंगे। इसलिए, मौजूदा आर्बिट्रेशन कार्रवाई बंद हो जाएगी, और वर्टिकल शाफ्ट सिंकिंग वर्क पर मौजूदा ऑर्डर के संबंध में 72,54,57,640 रुपये का एक सप्लीमेंट्री वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।SEPC का भाव 0.28 रुपये या 3.15 प्रतिशत बढ़कर 9.17 रुपये पर था।

DECEMBER 10, 202510:54 AM IST

Stock Market Live Update: SEPC ने हिंदुस्तान कॉपर के साथ सेटलमेंट डीड साइन की

SEPC ने अपने क्लाइंट, हिंदुस्तान कॉपर के साथ आर्बिट्रेशन की कार्रवाई के संबंध में आपसी दावों और काउंटरक्लेम के पूरे और आखिरी सेटलमेंट के लिए एक सेटलमेंट डीड साइन की है।

सेटलमेंट की शर्तों के अनुसार, SEPC को कुल 30,44,80,495 रुपये मिलेंगे। इसलिए, मौजूदा आर्बिट्रेशन कार्रवाई बंद हो जाएगी, और वर्टिकल शाफ्ट सिंकिंग वर्क पर मौजूदा ऑर्डर के संबंध में 72,54,57,640 रुपये का एक सप्लीमेंट्री वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।SEPC का भाव 0.28 रुपये या 3.15 प्रतिशत बढ़कर 9.17 रुपये पर था।

DECEMBER 10, 202510:26 AM IST

Stock Market Live Update: एक्वस के शेयर IPO प्राइस से 13% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

एक्वस के शेयर 10 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में अच्छी शुरुआत के साथ NSE पर 140 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह IPO प्राइस 124 रुपये प्रति शेयर से 12.9 प्रतिशत का प्रीमियम है।

DECEMBER 10, 202510:25 AM IST

Stock Market Live Update: मीशो के शेयर IPO प्राइस से 46% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

मीशो के शेयर बुधवार को अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) प्राइस से 46 परसेंट प्रीमियम पर लिस्ट हुए और स्टॉक मार्केट में ज़बरदस्त शुरुआत की। 3-5 दिसंबर के बीच प्राइमरी मार्केट में यह इश्यू 79 गुना सब्सक्राइब हुआ।

DECEMBER 10, 202510:11 AM IST

Stock Market Live Update: लॉक-इन खत्म होने पर ₹2,200 करोड़ से ज़्यादा की इक्विटी फ्री होने के बाद Groww के शेयर 3% गिरे

ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Groww की पेरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd. के शेयर बुधवार, 10 दिसंबर को 3% तक गिर गए, जब उसका शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो गया। Groww का एक महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन बुधवार को खत्म हो गया, जिससे करीब 150 मिलियन शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो गए।

Nuvama Alternative & Quantitative Research के मुताबिक, शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने के साथ ही कंपनी के 149.2 मिलियन शेयर या कंपनी के आउटस्टैंडिंग का 2% ट्रेड के लिए फ्री हो गया है।

DECEMBER 10, 20259:42 AM IST

Stock Market Live Update:इंडिगो के शेयर 2% से ज्यादा लुढ़के

10% उड़ानें कम होने के बाद इंटरग्लोब एविएशन के शेयर हाल के ऊंचे लेवल से 2% से ज़्यादा गिरे है।

DECEMBER 10, 20259:20 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स की फ्लैट चाल, निफ्टी 25850 के आसपास खुला

बाजार की शुरुआत सपाट हुई। सेंसेक्स 71.47 पॉइंट्स या 0.08 परसेंट बढ़कर 84,737.75 पर और निफ्टी 18.35 पॉइंट्स या 0.07 परसेंट बढ़कर 25,858.00 पर था। करीब 1439 शेयर बढ़े, 727 शेयर गिरे, और 146 शेयर बिना किसी बदलाव के रहे।

निफ्टी पर हिंडाल्को, ट्रेंट, टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल, मैक्स हेल्थकेयर बड़े फायदे में रहे, जबकि टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, SBI लाइफ इंश्योरेंस, TCS, सिप्ला लूजर रहे।

DECEMBER 10, 20259:04 AM IST

Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग सेशन में मार्केट फ्लैट ट्रेड कर रहा

प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं।सेंसेक्स 161.74 पॉइंट्स या 0.19 परसेंट बढ़कर 84,828.02 पर और निफ्टी 0.15 पॉइंट्स बढ़कर 25,839.80 पर था।

DECEMBER 10, 20258:45 AM IST

Stock Market Live Update: इनॉक्स क्लीन एनर्जी, स्काई एलॉयज ने IPO पेपर्स वापस लिए, स्टरलाइट इलेक्ट्रिक अबेयेंस से बाहर

इनॉक्स क्लीन एनर्जी और स्काई एलॉयज एंड पावर ने पिछले हफ्ते 5 दिसंबर को अपने IPO पेपर्स वापस लेने का फैसला किया है, जबकि स्टरलाइट इलेक्ट्रिक के ड्राफ्ट पेपर्स अबेयेंस से हटाए जाने के बाद फिर से SEBI के रिव्यू के तहत हैं, जैसा कि रेगुलेटर द्वारा 9 दिसंबर को पब्लिश ड्राफ्ट ऑफर डॉक्यूमेंट्स की लेटेस्ट प्रोसेसिंग स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया है।

DECEMBER 10, 20258:44 AM IST

Stock Market Live Update: स्विगी का 10,000 करोड़ रुपये का QIP खुला, फ्लोर प्राइस 390.51 रुपये तय

स्विगी ने 9 दिसंबर को घोषणा की कि उसने अपने QIP के लिए फ्लोर प्राइस 390.51 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, जो कल खुलेगा।

8 दिसंबर को जारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में, स्विगी ने कहा कि स्पेशल प्रस्ताव उसकी एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में पास किया गया था। कुल 76.40 प्रतिशत शेयरहोल्डर्स ने वोट में हिस्सा लिया, जिसमें 99.47 प्रतिशत वोट प्रस्तावित इक्विटी जारी करने के पक्ष में पड़े।

DECEMBER 10, 20258:42 AM IST

Stock Market Live Update: फेड के काउंटडाउन में येन कमज़ोर, डॉलर स्थिर

बुधवार को येन रात भर में अचानक गिरावट के बाद कमज़ोर दिखा, जापान और बाकी दुनिया के बीच इंटरेस्ट रेट में बड़े अंतर के दबाव के बावजूद, इसके सेंट्रल बैंक से अगले हफ़्ते पॉलिसी सख़्त करने की उम्मीद है।डॉलर मोटे तौर पर स्थिर था और दिन में बाद में फेडरल रिज़र्व के एक अहम पॉलिसी फ़ैसले से पहले दूसरी करेंसी में उतार-चढ़ाव धीमा था, जहाँ निवेशक सालों की सबसे हंगामेदार मीटिंग में कटौती पर दांव लगा रहे हैं।

येन 156.82 प्रति डॉलर पर थोड़ा बदला, पिछले सेशन में 0.6% गिरकर 157 के लेवल पर आ गया था, जबकि कोई साफ़ ट्रिगर नहीं था।यूरो के मुकाबले, जापानी करेंसी भी रात भर में रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई और बुधवार को भी उसी लेवल के आस-पास रही। ऑस्ट्रेलियाई करेंसी मंगलवार को येन के मुकाबले 0.8% की बढ़त पर बनी रही।

DECEMBER 10, 20258:30 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 25,700-25,750 (कल का निचला स्तर, 50 DEMA) पर है जबकि 25,700 के नीचे 25,500 तक कोई बड़ा सपोर्ट नहीं है। पहला रजिस्टेंस 25,850-25,900 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,900-25,950 पर है। 25,700-25,750 बचा तो खरीदें, सख्त SL- 25,650 पर लगाए। 25,900 फेल होने पर बेचें, SL- 25,950 पर रखें। दोनों ट्रेड सख्ती से सिर्फ इंट्राडे के लिए हैं।

DECEMBER 10, 20258:29 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

बैंक निफ्टी ने कल एकदम लक्ष्मण रेखा जोन से रैली दी। 58,700-58,800 बैंक निफ्टी की लक्ष्मण रेखा है। अगर रिकवरी आती है तो बैंक निफ्टी शायद फिर से लीड करे । 59,000 बचा तो खरीदें, SL- 58,800 पर लगाए। फिलहाल बैंक निफ्टी में कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं।

DECEMBER 10, 20258:25 AM IST

Stock Market Live Update: PL कैपिटल हेड एडवाइजरी, विक्रम कसाट की राय

PL कैपिटल हेड एडवाइजरी, विक्रम कसाट ने कहा कि वॉल स्ट्रीट पिछले छह हफ़्ते से जिस पल का इंतज़ार कर रहा था, वह लगभग आ ही गया है, फेडरल रिजर्व इस साल का अपना आखिरी इंटरेस्ट-रेट फैसला करेगा। यह पक्का संकेत कि फेड लंबे समय तक रुकने के लिए तैयार है, इन्वेस्टर्स को निराश कर सकता है, क्योंकि मार्केट अगले अप्रैल के FOMC के फैसले तक एक और रेट कट की 90% से ज़्यादा उम्मीद कर रहे हैं। अगले साल की शुरुआत में रेट कट की कम उम्मीद से यील्ड्स को शॉर्ट-टर्म में पिछले कुछ महीनों की रेंज में ही रहने में मुश्किल हो सकती है। मार्केट में अभी भी बहुत उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मुख्य सपोर्ट ज़ोन 25750-25800।

DECEMBER 10, 20258:16 AM IST

Stock Market Live Update:10% उड़ानें घटाने का इंडिगो को आदेश

इंडिगो मामले में सरकार ने सख्त कार्रवाई की। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कंपनी को उड़ानों की संख्या 10% घटाने का आदेश दिया। आज शाम 5 बजे तक नया शेड्यूल देना होगा । कल मंत्रालय में इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स तलब किए गए थे।

DECEMBER 10, 20257:58 AM IST

Stock Market Live Update:एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की बाजार पर राय

एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि आगे निफ्टी के लिए 25730-25700 का ज़ोन एक अहम सपोर्ट का काम करेगा। अगर इंडेक्स 25700 के लेवल से नीचे जाता है, तो इसमें और ज़्यादा गिरावट आ सकती है। ऊपर की तरफ, 25950-26000 का ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा। 26000 से ऊपर की कोई भी मजबूत तेज़ी निफ्टी को 26150 के लेवल तक ले जा सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स, बैंक निफ्टी, ओपनिंग में अपने 20-डे EMA से नीचे फिसल गया, लेकिन सेशन के आखिर में इस अहम लेवल से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। डेली चार्ट पर, इसने एक छोटी अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाई है, जो शुरुआती कमजोरी के बावजूद कुछ खरीदारी आने का संकेत है। आगे चलकर, 58900-58800 का ज़ोन इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। जबकि ऊपर की तरफ, 59600-59700 का ज़ोन एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा।

DECEMBER 10, 20257:51 AM IST

Stock Market Live Update: S&P 500 थोड़ा नीचे बंद हुआ, निवेशक फेड के रेट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं

S&P 500 मंगलवार का सेशन थोड़ा नीचे बंद हुआ, क्योंकि निवेशकों को उम्मीद थी कि फेडरल रिजर्व इस हफ्ते इंटरेस्ट रेट में कटौती करने पर भी सख्त रवैया अपनाएगा, जबकि जेपी मॉर्गन बेंचमार्क इंडेक्स पर सबसे भारी दबाव में था, क्योंकि अमेरिका के सबसे बड़े बैंक ने 2026 में भारी खर्चों की चेतावनी दी थी।

फेड ने मंगलवार को अपनी दो दिन की पॉलिसी मीटिंग शुरू की, जिसमें ट्रेडर्स को उम्मीद थी कि महंगाई अभी भी सेंट्रल बैंक के 2% टारगेट से ऊपर होने के बावजूद रेट में चौथाई परसेंट की कटौती होगी।

डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 179.03 पॉइंट्स या 0.38% गिरकर 47,560.29 पर आ गया, S&P 500 6.00 पॉइंट्स या 0.09% गिरकर 6,840.51 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 30.58 पॉइंट्स या 0.13% बढ़कर 23,576.49 पर आ गया।

DECEMBER 10, 20257:48 AM IST

Stock Market Live Update:199 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने पर GPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर फोकस में

GPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर की कीमत 10 दिसंबर को फोकस में रहेगी, क्योंकि कंपनी को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से 199 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने अपनी रिलीज़ में कहा, "नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपुर, UP से 199.17 करोड़ रुपये के ऑर्डर में L1 घोषित किया गया है। यह ऑर्डर नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के खलीलाबाद-बहराइच सेक्शन के बीच राप्ती नदी पर डबल लाइन के लिए डबल D टाइप वेल फाउंडेशन के साथ ज़रूरी ब्रिज नंबर 247 (10x61 m) और 287 (10x61.0 m) के लिए सबस्ट्रक्चर बनाने और उसकी लॉन्चिंग के लिए है।"

DECEMBER 10, 20257:47 AM IST

Stock Market Live Update:LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे की राय

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि निफ्टी शुरुआती कारोबारी घंटे में गिरने के बाद पिछले उछाल के 61.80% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल के आसपास सपोर्ट लेता दिखा। यह भी देखने को मिला कि 61.80% रिट्रेसमेंट लेवल 50EMA के साथ मेल खाता है,जो इस सपोर्ट ज़ोन को और मजबूत करता है। हालांकि, शॉर्ट-टर्म सेंटिमेंट कमजोर रह सकता है क्योंकि इंडेक्स 21EMA से नीचे बना हुआ है। RSI भी बेयरिश क्रॉसओवर में है, जिससे कमजोर मोमेंटम और बढ़ रहा है। ऐसे में शॉर्ट टर्म में मार्केट ट्रेंड कमजोर रह सकता है और निफ्टी में 25,615/25,535 तक गिरावट आ सकती है। इसके लिए 25,970–26,000 पर रेजिस्टेंस है।

DECEMBER 10, 20257:33 AM IST

Stock Market Live Update: एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 34.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 50,376.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.56 फीसदी चढ़कर 28,340.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 25,355.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.32 फीसदी की गिरावट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 3,882.70 के स्तर पर दिख रहा है।

DECEMBER 10, 20257:18 AM IST

Stock Market Live Update: रिकॉर्ड HIGH पर पहुंचे चांदी के भाव

फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से चांदी के भाव नए रिकॉर्ड HIGH पर पहुंचे। घरेलू बाजार में सिल्वर के भाव करीब 1 लाख 90 हजार के करीब पहुंचे। सोने में भी बढ़ी रौनक देखने को मिली। वहीं क्रूड में भी हल्की नरमी दिखी।

DECEMBER 10, 20257:18 AM IST

Stock Market Live Update:कैसे मिल रहे ग्लोबल संकेत

भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में करीब 3800 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई। गिफ्ट निफ्टी करीब 50 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा। एशिया में MIXED कारोबार हो रहा है। उधर अमेरिकी INDICES ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले एक छोटी रेंज में रहे। डाओ जोंस करीब 180 प्वाइंट फिसला।

DECEMBER 10, 20257:17 AM IST

Stock Market Live Update:कल कैसी रही थी बाजार की चाल

बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 436 अंक गिरकर 84,666 पर और निफ्टी 121 अंक गिरकर 25,840 पर बंद हुआ । जिससे RBI की हालिया 25 बेसिस प्वाइट की रेट कटौती के बाद दिखी उम्मीद खत्म हो गई ।

DECEMBER 10, 20257:12 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।