Nomura India Strategy Report : नोमुरा की इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट जारी हो गई है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि नोमुरा को घरेलू कंजम्प्शन और फार्मा थीम खास तौर से पसंद है। नोमुरा को प्रेस्टीज एस्टेट्स, स्विगी और टाइटन के शेयरों पर सबसे ज्यादा भरोसा है। नोमुरा की इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट से पता चलता है कि उसे कमोडिटी में मेटल से ज्यादा सीमेंट सेक्टर पसंद है। हाल ही में स्टील शेयरों ने आउटपरफॉर्म भी किया है। ब्रोकरेज में अपनी पसंद की लिस्ट से JSPL को बाहर कर दिया है। वहीं, ACC को उसकी शॉपिंग लिस्ट में शामिल किया गया है।
ऑटो सेक्टर की बात करें तो नोमुरा की शॉपिंग लिस्ट में एथर एनर्जी की जगह TVS मोटर को शामिल किया गया है। वहीं, ऑयल और गैस सेक्टर में उससे BPCL की जगह पेट्रोनेट LNG पसंद है। इसी तरह रियल्टी में लोढ़ा की जगह आदित्य बिरला रियल एस्टेट को शामिल किया गया है। इसके साथ ही फार्मा पर नोमुरा का CAUTIOUS से कंस्ट्रक्टिव नजरिया है। फार्मा में नोमुरा को अल्केम का शेयर पसंद है।
LG Electronics पर भी बुलिश नजरिया
LG Electronics India के शेयर ने मंगलवार को जबरदस्त एंट्री की थी। इसने करीब 50 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।अब जापानी ब्रोकरेज फर्म Nomura ने इस स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग देते हुए 1,800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। Nomura का कहना है कि भारत की तेजी से बढ़ती आबादी और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बढ़ती डिमांड कंपनी के लिए आने वाले समय में बड़ा ग्रोथ ड्राइव साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।