Tech Mahindra Share Price: दिग्गज आईटी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी टेक महिंद्रा के लिए दिसंबर तिमाही बड़े पैमाने पर मार्केट के अनुमान के मुताबिक ही रहा। इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 फीसदी गिर गया और रेवेन्यू भी 5% गिर गया। हालांकि ब्रोकरेज ने मैक्रोइकनॉमिक लेवल पर चुनौतीपूर्ण माहौल में मांग में सुस्ती से जुड़ी नियर टर्म चुनौतियों से जुड़ी चिंता जताई है। लेकिन इन अनिश्चितताओं के बावजूद मार्केट एनालिस्ट्स कंपनी की ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं। ब्रोकरेज मीडियम टर्म में कंपनी के नए सीईओ मोहित जोशी की स्ट्रैटेजी का इंतजार कर रहे हैं। शेयरों की बात करें तो आज BSE पर यह 6.12 फीसदी की गिरावट के साथ 1321.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1312.50 रुपये तक आ गया था।
नए सीईओ पर क्यों है ब्रोकरेज की निगाहें
कंपनी के नतीजे की बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 फीसदी गिरकर 510 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं पोर्टफोलियो रीस्ट्रक्चरिंग के चलते तिमाही आधार पर इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 1.64 फीसदी सिकुड़ गया। टेक महिंद्रा के अक्टूबर-दिसंबर 2023 के नतीजे नए सीईओ मोहित जोशी के नेतृत्व में पहला रिजल्ट है। उन्होंने पूरी कंपनी में बड़े बदलाव किए और लीडरशिप टीम में भी बदलाव किए और ये बदलाव 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हो गए। सीईओ और एमडी मोहित ने नतीजों पर कहा कि यह मिला-जुला रहा। अब कंपनी का फोकस नए कारोबारी ढांचे के हिसाब से खुद को ढालने पर है।
Tech Mahindra का क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज नोमुरा ने टेक महिंद्रा को खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट 1470 रुपये पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक दिसंबर तिमाही के नतीजे ग्रोथ के हिसाब से अनुमान से बेहतर थे तो मार्जिन उम्मीद के मुताबिक ही रहे। अब ब्रोकरेज को अप्रैल 2024 में नए सीईओ के स्ट्रैटेजी की पूरी डिटेल्स का इंतजार है। एक और ब्रोकरेज HSBC ने इसे 1300 रुपये के भाव पर होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मैक्रो लेवल पर चुनौतीपूर्ण माहौल के चलते बदलाव पर संदेह है।
मॉर्गन स्टैनले ने इसे 1220 रुपये के टारगेट प्राइस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। पहले यह 1100 रुपये पर था। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट दिसंबर तिमाही के नतीजे पर बढ़ाया है। मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि मीडियम टर्म में कंपनी मे शानदार ग्रोथ दिख सकती है लेकिन नियर टर्म में इसमें तेज गिरावट भी दिख सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।