T+0 trade settlement: गुरुवार, 28 मार्च से 25 कंपनियों के शेयरों के लिए T+0 सेटलमेंट साइकिल का बीटा वर्जन वैकल्पिक तौर पर लागू हो रहा है। T+0 सेटलमेंट का अर्थ है ट्रांजेक्शन वाले दिन ही सेटलमेंट, यानि कि निवेशकों के खाते में शेयरों की खरीद और बिक्री से जुड़ा ट्रांजेक्शन, उसी दिन शो होने लगेगा। भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल सभी स्टॉक्स के लिए T+1 सेटलमेंट साइकिल लागू है, यानि कि निवेशकों के खाते में शेयरों की खरीद और बिक्री से जुड़ा ट्रांजेक्शन एक दिन बाद दिखता है।
T+0 सेटलमेंट साइकिल, इक्विटी कैश मार्केट में मौजूदा T+1 सेटलमेंट साइकिल के अतिरिक्त होगा। शुरुआत के लिए T+0 ट्रेड सेटलमेंट का विकल्प 25 शेयरों के सीमित सेट और लिमिटेड के लिए उपलब्ध होगा। जिन 25 स्टॉक्स में 28 मार्च से T+0 सेटलमेंट साइकिल लागू हो रहा है, उनकी लिस्ट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से जारी कर दी गई है। यह लिस्ट इस तरह है-
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड
LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
ऑयल एंड नेचुरल गैल कॉरपोरेशन
संवर्द्धन मदर्सन इंटरनेशनल लिमिटेड
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
BSE के साथ-साथ NSE भी 28 मार्च से चुनिंदा स्टॉक्स के लिए T+0 ट्रेड सेटलमेंट के बीटा वर्जन को लागू करने के लिए तैयार है। बता दें कि मार्केट रेगुलेटर SEBI (Securities and Exchange Board of India) ने मार्च महीने की शुरुआत में कहा था कि वैकल्पिक आधार पर T+0 ट्रेड सेटलमेंट साइकल के बीटा वर्जन के लिए सिस्टम तैयार कर लिया गया है। सेबी ने कहा था कि सेटलमेंट साइकिल छोटा होने से न सिर्फ कॉस्ट और समय की बचत हो सकेगी, बल्कि पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिल सकेगा और रिस्क मैनेजमेंट मजबूत होगा।
नए फ्रेमवर्क के तहत, अगर निवेशक मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस की ओर से निर्धारित टाइमलाइंस, प्रोसेस और रिस्क रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने में सक्षम हैं तो वे T+0 सेटलमेंट साइकिल में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। ट्रेड टाइमिंग का समय सुबह 9.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।