Credit Cards

SBI, Cipla, Vedanta समेत इन 25 शेयरों में आज से शुरू होगा T+0 सेटलमेंट, BSE ने रिलीज की लिस्ट

T+0 trade settlement: अंबुजा सीमेंट्स, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, BPCL, सिप्ला, टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियां के स्टॉक पर यह सेटलमेंट साइकल लागू हो रहा है। वर्तमान में शेयर बाजार में ट्रेड T+1 सेटलमेंट के जरिये सेटल होते हैं। SEBI ने ट्रेड सेटलमेंट साइकिल को साल 2002 में T+5 से कम करके T+3 और उसके बाद 2003 में T+2 किया था

अपडेटेड Mar 28, 2024 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement

T+0 trade settlement: गुरुवार, 28 मार्च से 25 कंपनियों के शेयरों के लिए T+0 सेटलमेंट साइकिल का बीटा वर्जन वैकल्पिक तौर पर लागू हो रहा है। T+0 सेटलमेंट का अर्थ है ट्रांजेक्शन वाले दिन ही सेटलमेंट, यानि कि निवेशकों के खाते में शेयरों की खरीद और बिक्री से जुड़ा ट्रांजेक्शन, उसी दिन शो होने लगेगा। भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल सभी स्टॉक्स के लिए T+1 सेटलमेंट साइकिल लागू है, यानि कि निवेशकों के खाते में शेयरों की खरीद और बिक्री से जुड़ा ट्रांजेक्शन एक दिन बाद दिखता है।

T+0 सेटलमेंट साइकिल, इक्विटी कैश मार्केट में मौजूदा T+1 सेटलमेंट साइकिल के अतिरिक्त होगा। शुरुआत के लिए T+0 ट्रेड सेटलमेंट का विकल्प 25 शेयरों के सीमित सेट और लिमिटेड के लिए उपलब्ध होगा। जिन 25 स्टॉक्स में 28 मार्च से T+0 सेटलमेंट साइकिल लागू हो रहा है, उन​की लिस्ट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से जारी कर दी गई है। यह लिस्ट इस तरह है-

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड

अशोक लीलैंड लिमिटेड


बजाज ऑटो लिमिटेड

बैंक ऑफ बड़ौदा

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

बिड़लासॉफ्ट लिमिटेड

सिप्ला लिमिटेड

कोफोर्ज लिमिटेड

डिविस लैबोरेटरीज लिमिटेड

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड

JSW स्टील लिमिटेड

LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड

LTIमाइंडट्री लिमिटेड

MRF लिमिटेड

नेस्ले इंडिया लिमिटेड

NMDC लिमिटेड

ऑयल एंड नेचुरल गैल कॉरपोरेशन

पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड

संवर्द्धन मदर्सन इंटरनेशनल लिमिटेड

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड

ट्रेंट लिमिटेड

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

वेदांता लिमिटेड

BSE के साथ-साथ NSE भी 28 मार्च से चुनिंदा स्टॉक्स के लिए T+0 ट्रेड सेटलमेंट के बीटा वर्जन को लागू करने के लिए तैयार है। बता दें कि मार्केट रेगुलेटर SEBI (Securities and Exchange Board of India) ने मार्च महीने की शुरुआत में कहा था कि वैकल्पिक आधार पर T+0 ट्रेड सेटलमेंट साइकल के बीटा वर्जन के लिए सिस्टम तैयार कर लिया गया है। सेबी ने कहा था कि सेटलमेंट साइकिल छोटा होने से न सिर्फ कॉस्ट और समय की बचत हो सकेगी, बल्कि पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिल सकेगा और रिस्क मैनेजमेंट मजबूत होगा।

नए फ्रेमवर्क के तहत, अगर निवेशक मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस की ओर से निर्धारित टाइमलाइंस, प्रोसेस और रिस्क रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने में सक्षम हैं तो वे T+0 सेटलमेंट साइकिल में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। ट्रेड टाइमिंग का समय सुबह 9.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगा।

IDFC First Bank का अपना पूरा स्टेक बेच सकती है Cloverdell Investment, ब्लॉक डील के जरिये होगा सौदा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।