BSE की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 303.59 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

सेंसेक्स की जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई है उनमें SBI, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स शामिल हैं

अपडेटेड Jul 18, 2023 पर 7:50 AM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank का नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 12,370.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसकी वजह से HDFC Bank के शेयर 2 फीसदी तेजी के साथ 1,678.35 रुपए पर बंद हुए हैं

BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 17 जुलाई को अपने ऑल टाइम हाई 303.59 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। निवेशकों ने सोमवार को जमकर पैसा लगाया और सेंसेक्स 529 अंक बढ़कर 66,589.93 पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 17 जुलाई को 529.03 अंक यानि 0.80 फीसदी की तेी के साथ अपने नए लाइफटाइम क्लोजिंग हाई 66,589.93 पर बंद हुआ था। दिन भर के कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 595.31 अंक यानि 0.90 फीसदी की तेजी के साथ इंट्राडे पीक 66,656.21 पर पहुंच गया था।

इस दमदार रैली की वजह से BSE की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,03,59,528.96 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

कोटक सिक्योरिटीज के हेड रिसर्च (रिटेल) श्रीकांत चौहान ने कहा, "HDFC Bank के उम्मीद से बेहतर नतीजों के कारण बेंचमार्क सूचकांक नए शिखर पर पहुंच गया। अब तक जिन कंपनियों ने नतीजों जारी किए हैं उनमें से ज्यादातर फर्मों के नतीजे उम्मीदों के मुताबिक ही रहे हैं। इससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार आ रहा है।"


जानिए किन शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी

उन्होंने आगे कहा कि यूरोपीय मार्केट में कमजोरी और एशियन बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में बड़ी तेजी आई।

सेंसेक्स की जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई है उनमें SBI, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स शामिल हैं।

HDFC Bank का नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 12,370.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसकी वजह से शेयरों में भी तेजी आई है और HDFC Bank के शेयर 2 फीसदी तेजी के साथ 1,678.35 रुपए पर बंद हुए हैं।

देश में कुल 88 विधायक हैं अरबपति, कर्नाटक के माननीयों के पास है सबसे ज्यादा दौलत

इन शेयरों में आई गिरावट

इस दौरान जिन शेयरों में गिरावट रही है उनमें टाटा मोटर्स, जेएसडब्लयू स्टील, भारती एयरटेल और टाइटन शामिल हैं।

BSE स्मॉलकैप 17 जुलाई को 0.85 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। बैंकेक्स 1.45 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज 1.11 फीसदी, हेल्थकेयर 0.81 फीसदी, कमोडिटीज 0.72 फीसदी, एनर्जी 0.62 फीसदी और ऑयल एंड गैस 0.38 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

गिरने वाले इंडेक्स में टेलीकम्युनिकेशंस, ऑटो और रियल्टी शामिल हैं। BSE पर लिस्टेड कुल शेयरों में 1993 शेयर चढ़कर, 1676 शेयर गिरकर बंद हुए। जबकि 187 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 18, 2023 7:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।