Credit Cards

इन 40 शेयरों में भारी गिरावट! 52-वीक हाई से 85% तक नीचे आए शेयर, क्या आपको भी हुआ नुकसान?

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies), स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial), EKI एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) और सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (Sun Pharma Advanced Research Company) सहित कम से कम 40 शेयर शामिल है। इन शेयरों में इनके 52-वीक हाई से करीब 85% तक की गिरावट आ चुकी है

अपडेटेड Aug 31, 2024 पर 11:20 PM
Story continues below Advertisement
सनमिट इंफ्रा (Sanmit Infra) का शेयर अपने 52-वीक हाई से 85% नीचे आ चुका है

भारतीय शेयर बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद कई शेयरों में उनके 52-वीक हाई से भारी गिरावट देखी जा रही है। इनमें से कई तो मल्टीबैगर शेयर हैं, जो अपने धांसू रिटर्न के चलते पिछले कुछ समय से रिटेल निवेशकों के चहेते बने हुए हैं। इनमें वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies), स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial), EKI एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) और सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (Sun Pharma Advanced Research Company) सहित कम से कम 40 शेयर शामिल है। इन शेयरों में इनके 52-वीक हाई से करीब 85% तक की गिरावट आ चुकी है।

सबसे बड़ा नुकसान सनमिट इंफ्रा (Sanmit Infra) को हुआ है, जो अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 85% नीचे आ चुका है। 90.92 रुपये के शिखर से गिरकर इसका शेयर 14.08 रुपये पर आ गया है। इसके बाद MK Proteins में 68% की गिरावट दर्ज की गई, जो 33.33 रुपये से गिरकर 10.67 रुपये पर पहुंचा।

इनके अलावा क्रेसांडा रेलवे सॉल्यूशंस (Cressanda Railway Solutions) लेंसर कंटेनर लाइन्स (Lancer Container Lines) और एचएलवी लिमिटेड (HLV Ltd) जैसे कई शेयर हैं, जिनमें उनके 52-वीक हाई से 50% से अधिक की गिरावट आ चुकी है।


सेंसेक्स, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने शुक्रवार 30 अगस्त 2024 को अपना ऑलटाइम हाई छुआ था। हालांकि इसके बावजूद इन इंडेक्सों के करीब 65% स्टॉक्स अपने 52-वीक हाई से दोहरे अंकों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इस भारी गिरावट से प्रभावित होने वाले स्टॉक्स में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises), सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (Sun Pharma Advanced Research Company), और 63 Moons Technologies भी शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयर अपने उच्चतम स्तर से 50% से अधिक गिर चुके हैं। कॉफी डे एंटरप्राइजेज, बेस्ट एग्रोलाइफ और ट्रूकैप फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयरों में भी 45% से 50% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

एक्सपर्ट्स इस साल की शुरुआत से ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर चिंता जता रहे हैं। उनका कहना है कि बाजार का झुकाव अब लार्जकैप शेयरों की ओर हो सकता है। वहीं ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कहा कि हमें बड़ी तस्वीर पर फोकस करना चाहिए और भारत की ग्रोथ स्टोरी को ध्यान में रखकर लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए। ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर बाजार के लिए आने वाले दिनों में बड़ा ट्रिगर, अमेरिका में ब्याज दरें घटने की खबर हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Share News: मल्टीबैगर कंपनी को रेलवे से मिला ₹204 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार 2 सितंबर को फोकस में रहेंगे शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।