BSE Share Price: अच्छे मुनाफे के बाद भी BSE में चाहते है और पोजिशन जोड़ना, तो रुक जाएं , पहले जानें क्या है एक्सपर्ट का कहना

BSE Share Price: आप भी उन निवेशकों में से एक है जिनके पोर्टफोलियो में ये शेयर मौजूद है और वो मोटे मुनाफे में बैठे है और पोजिशन जोड़ना (एवरेज ) करना चाहते है तो सबसे पहले सुन लीजिए बाजार एक्सपर्ट क्या कहते है?

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 5:45 PM
Story continues below Advertisement
अमित सेठ का कहना है कि लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चर पॉजिटिव है। एक काफी छोटे समय में शेयर में शॉर्प रैली आई थी।

BSE Share Price: बीएसई का शेयर बीते 3 महीने में 107 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है। ऐसे में अगर आप भी उन निवेशकों में से एक है जिनके पोर्टफोलियो में ये शेयर मौजूद है और वो मोटे मुनाफे में बैठे है और पोजिशन जोड़ना (एवरेज ) करना चाहते है तो सबसे पहले सुन लीजिए बाजार एक्सपर्ट क्या कहते है?

TRADER & MARKET EXPERT अमित सेठ का कहना है कि लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चर पॉजिटिव है। एक काफी छोटे समय में शेयर में शार्प रैली आई थी। जिसके बाद अब स्टॉक में बीते 2 दिनों से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। NSE ने इस शेयर को ASM में डाला है जो स्टॉक के लिए निगेटिव है, जिसके चलते स्टॉक में थोड़ी और गिरावट मुमकिन है।

उन्होंने आगे कहा कि शेयर में 2450-2500 के आसपास 50 DMA बना हुआ है। उस लेवल के पहले इस स्ट़ॉक में एवरेजिंग की सलाह नहीं होगी। जिन निवेशकों का लॉन्ग टर्म नजरिया है, वह अपनी पोजिशन में बने रहें । स्टॉक जब 2450-2500 रुपये के आसपास तब स्टॉक में और खरीदारी की सकती है।


बता दें कि बुधवार 11 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने स्टॉक को एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) फ्रेमवर्क के स्टेज-1 में रखा है । अब इस स्टॉक पर ट्रेडिंग के लिए 100% मार्जिन अनिवार्य हो गया है। इसका मतलब है कि खरीद या बिक्री के लिए पूरे सौदे का मूल्य पहले से जमा करना होगा।

आज भी शेयर में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। स्टॉक आज 42.90 फीसदी यानी 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 2711.20 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई के शेयर पर 12 एनालिस्टों में से 6 एनालिस्टों ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है जबकि 3 एनालिस्टों ने आउटपरफॉर्म , 2 एनालिस्टों ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है।

गौरतलब  है कि BSE एक फाइनेंशियल मार्केट प्लेटफॉर्म है जो शेयर, डेरिवेटिव्स, बॉन्ड, करंसी और म्युचुअल फंड जैसी सिक्योरिटीज की ट्रेडिंग की सुविधा देता है। इसका बिजनेस मॉडल मुख्य रूप से लिस्टिंग फीस, ट्रेडिंग से होने वाली ट्रांजैक्शन फीस, डेटा सर्विसेस, टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन (BSE StAR MF) से होने वाली कमाई पर आधारित है।

BSE SME और इंटरनेशनल एक्सचेंज (India INX) जैसे विशेष सेगमेंट्स के जरिए यह छोटे कारोबारों और ग्लोबल इनवेस्टर्स को भी सेवा देता है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 13, 2025 5:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।