Auto Stocks: लगातार तीन कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आखिरकार ऑटो स्टॉक्स आज लय में दिखे। शुरुआती कारोबाार में मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की अगुवाई में निफ्टी का ऑटो इंडेक्स निफ्टी ऑटो आज ग्रीन जोन में पहुंच गया। ऑटो शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म सिटी के इस रुझान पर आई है कि इस सेक्टर को लेकर कई मैक्रो ट्रिगर्स सपोर्ट कर रहे हैं। सिटी के इस रुझान पर शुरुआी कारोबार में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1% के करीब उछल गए और यह टॉप सेक्टरल इंडेक्स में शुमार हुआ।
इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में निफ्टी ऑटो कमजोर हुआ था। यह कमजोरी मुनाफावसूली के चलते थी क्योंकि इससे पहले गाड़ियों पर जीएसटी की दरों में कटौती के ऐलान पर निवेशक चहक उठे थे और लगातार चार कारोबारी दिनों तक यह ऊपर चढ़ा था।
Auto Stocks पर क्या रुझान है Citi का?
सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक इनकम टैक्स के ढांचे में बदलाव, ब्याज दरों में कटौती और जीएसटी दरों में बदलाव; ये सब मिलकर ऑटो सेक्टर के लिए पॉजिटिव माहौल तैयार कर सकते हैं। सिटी का कहना है कि इनके चलते ऑटो सेक्टर की ग्रोथ इसके पहले के अनुमानों से भी तेज होगी। ब्रोकरेज फर्म ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनियों के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया को ब्रोकरेज फर्म ने फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस की बात करें तो सिटी ने मारुति सुजुकी इंडिया में निवेश के लिए 17,500, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के लिए ₹4,170 और हुंडई के लिए ₹2,900 का टारगेट फिक्स किया है। मारुति सुजुकी इस सेक्टर में सिटी की टॉप पसंद बनी हुई है।
एक साल में कैसी रही इन तीनों स्टॉक्स की स्थिति?
पहले सिटी के टॉप पिक मारुति सुजुकी की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 1.53% की बढ़त के साथ ₹15328.00 पर है। पिछले साल 24 दिसंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹10725.00 पर था जिससे 9 महीने में यह 43.59% उछलकर 10 सितंबर 2025 को यह एक साल के हाई ₹15399.95 पर पहुंच गया था। अब महिंद्रा एंड महिंद्रा की बात करें तो फिलहाल यह 0.06% की बढ़त के साथ ₹3598.00 पर है। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹2360.45 पर था जिससे 5 ही महीने में यह 57.72% चढ़कर ₹3723.00 पर पहुंच गया
अब देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाल हुंडई मोटर इंडिया की बात करें तो इसके शेयर अभी बीएसई पर 1.37% की बढ़त के साथ ₹2542.00 पर है। 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1542.95 पर था जिससे 4 ही महीने में यह 70.08% चढ़कर ₹2624.30 पर पहुंच गया था। हुंडई मोटर के ₹27,858.75 करोड़ के आईपीओ के तहत इसके शेयर ₹1960 पर जारी हुए थे और इसकी 22 अक्टूबर 2024 को मार्केट में एंट्री हुई थी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।