Global Markets : नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ बंद, ट्रेडरों की निगाहें यूएस फेड की बैठक पर

US Market : शुक्रवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 6,584.29 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 22,141.10 अंक पर और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 45,834.22 अंक पर बंद हुआ

अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement
मिशिगन विश्वविद्यालय के सर्वेक्षण से पता चला है कि सितंबर में लगातार दूसरे महीने अमेरिकी कंज्यूमर सेंटीमेंट में गिरावट आई है

Wall Street : शुक्रवार के मिलेजुले कारोबारी सत्र में नैस्डैक ने रिकॉर्ड हाई हिट किया। माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में जोरदार तेजी से इंडेक्स को सपोर्ट मिला। निवेशकों की नजरें अगले सप्ताह होने वाली फेडरल रिजर्व की नीति बैठक पर टिकी हुई हैं। लोगों को उम्मीद है कि रोजगार बाजार में मंदी को काबू करने के लिए ब्याज दरों में कटौती की जाएगी।

टेस्ला और दूसरे टेक शेयरों के दम पर नैस्डैक ने पिछले सत्र की तेजी को और आगे बढ़ाया। तीनों अहम अमरिकी इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। निवेशकों की नज़र मंगलवार और बुधवार को होने वाली फेड की बैठक पर टिकी है। ट्रेडरों को उम्मीद है कि यूएस फेड ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा। हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि रोजगार दर में लंबे समय से कमजोरी बनी हुई है। दूसरी ओर महंगाई की चिंताएं कम हो रही हैं।

CFRA रिसर्च के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट सैम स्टोवल ने कहा, "कल शेयर बाज़ार में जोरदार तेजी देखने को मिली,इसलिए निवेशक राहत की सांस ले रहे हैं। अब बुधवार तक कोई बड़े आंकड़े नहीं आने वाले हैं। यह एक तरह से वॉच एंड वेट करो वाला बाजार है।"


माइक्रोसॉफ्ट में कल 1.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इस टेक दिग्गज ने टीम्स को छोड़कर अपने दूसरे ऑफिस प्रोडक्टस के लिए ग्राहकों को कम कीमत का ऑफर पेश करके यूरोपीय संघ के संभावित जुर्माने से अपने को बचा लिया है।

टेस्ला के बोर्ड चेयर रॉबिन डेनहोम द्वारा कंपनी के सीईओ एलन मस्क की राजनीतिक गतिविधियों से इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी की बिक्री प्रभावित होने की चिंताओं को खारिज करने के बाद, टेस्ला के शेयरों में 7.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली। शुक्रवार की तेजी के बावजूद टेस्ला के शेयर में 2025 में अब तक 2 फीसदी की कमजोरी आई है।

गोल्डमैन सैक्स और पेंट बनाने वाली कंपनी शेरविन-विलियम्स में गिरावट के कारण डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज लाल निशान में रहा। एसएंडपी 500 में मामूली गिरावट आई।

मिशिगन विश्वविद्यालय के सर्वेक्षण से पता चला है कि सितंबर में लगातार दूसरे महीने अमेरिकी कंज्यूमर सेंटीमेंट में गिरावट आई है। उपभोक्ताओं को व्यावसायिक स्थितियों, श्रम बाजार और महंगाई के बढ़ते जोखिम का एहसास है।

शुक्रवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 6,584.29 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 22,141.10 अंक पर और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 45,834.22 अंक पर बंद हुआ।

11 एसएंडपी 500 सेक्टर इंडेक्सों में से सात में गिरावट आई। इस गिरावट में हेल्थ सर्विस सबसे आगे रहा। इस इंडेक्स में 1.13% की गिरावट देखने को मिली। इसके बाद मैटेरियल्स में 0.97 फीसदी की गिरावट आई।

 

Covid वैक्सीन का बच्चों की मौतों से कनेक्शन! फाइजर, मॉडर्ना और नोवावैक्स के शेयरों की हुई पिटाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 13, 2025 12:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।