Pump and Dump: कुछ ही दिन पहले की बात है, जब एटको होल्डिंग्स (Eightco Holdings) के शेयरों ने तहलका मचा दिया था। ऐसा हो भी क्यों न, आखिर एक ही दिन में इंट्रा-डे में 5600% से अधिक उछलने के बाद दिन के आखिरी में 3000% की बढ़त के साथ बंद होना कोई आम बात नहीं है। हालांकि इसके बाद जो हुआ, उसने इस तेजी पर सवार होने की कोशिश करने वाले निवेशकों को परेशान कर दिया क्योंकि तीन ही कारोबारी दिनों में यह 70% टूट गया यानी कि यह अपनी करीब दो-तिहाई वैल्यू खो चुका है। सोमवार को 3000% उछलने के बाद मंगलवार को यह 11%, फिर बुधवार को 40% और गुरुवार को 25% टूट गया। यह स्टॉक अमेरिकी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है। सोमवार को यह $45 के आस-पास बंद हुआ था और अब शुक्रवार को यह $1.5 के थोड़ा ऊपर ही बंद हुआ।
Eightco के शेयरों में क्यों आई थी ताबड़तोड़ तेजी?
एटको एक ई-कॉमर्स कंपनी है। कुछ दिनों पहले एटको ने तब तहलका मचा दिया था, जब इसने ऐलान किया था कि यह प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 17.12 शेयर बेच रही है। कंपनी ने ऐलान किया कि इन शेयरों की खरीदारी में चैटजीपीटी (ChatGPT) की पैरेंट कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के सैम आल्टमैन की कंपनी वर्ल्ड फाउंडेशन (World Foundation) भी शामिल होगी। कंपनी ने ऐलान किया था कि शेयरों की बिक्री से जो पैसे मिलेंगे, उसका इस्तेमाल वर्ल्ड फाउंडेशन की वर्ल्डकॉइन (Worldcoin) की खरीदारी में होगा। इसके अलावा कंपनी ने प्रस्ताव पेश किया था कि यह अपने बैलेंस शीट में एथर (Ether) को दूसरी रिजर्व करेंसी के रूप में शामिल करने पर विचार कर रही है। कंपनी के इन ऐलानों ने तहलका मचा दिया था और शेयर रॉकेट बन गए थे।
सोमवार को शेयरों में 3000% की तेजी के चलते एटको होल्डिंग्स का मार्केट कैप $18 करोड़ से अधिक बढ़ गया। हालांकि अब ताबड़तोड़ बिकवाली के चलते इसमें से अधिक पूंजी हवा में घुल गई है। वॉल्यूम में गिरावट भी लगातार जारी रही। सोमवार को 20 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ था। अगले ही दिन मंगलवार को वॉल्यूम गिरकर 1.9 करोड़ पर आ गया। इसके बाद बुधवार को यह 68 लाख और गुरुवार को 38 लाख पर आ गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।