Credit Cards

Market Mood : Sensex की चाल सपाट, Nifty 25100 के आसपास, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर

Stock market today : पिछले हफ़्ते की बढ़त के बाद बाज़ार में कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। इसके चलते 15 सितंबर को सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत सुस्त रही है। आज ऑटो शेयरों में तेज़ी जारी है। जबकि आईटी शेयरों में सुस्ती है

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:20 AM
Story continues below Advertisement
Market Trend : निफ्टी अपने 20-डे, 50-डे और 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये मज़बूत तेजी का संकेत है

Market trend : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने 15 सितंबर को सुस्त शुरुआत की है। पिछले हफ्ते की ज़बरदस्त तेजी के बाद तेजड़िये थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं। शुरुआती कारोबार में बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है क्योंकि निवेशक बाजार की दिशा का अंदाजा लगाने के लिए नए संकेतों का इंतज़ार कर रहे हैं। अब सबकी नज़र इस हफ्ते के अंत में आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसलों पर है जिनसे ग्लोबल बाजारों के लिए अहम संकेत मिलने की उम्मीद है।

फिलहाल सेंसेक्स 47.87 अंक या 0.06 फीसदी गिरकर 81,856.83 पर दिख रहा है। जबकि निफ्टी 22.15 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,091.85 पर दिख रहा है। बाजार का रुख पॉजिटिव है। 1,699 शेयरों में तेजी और 1,159 में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, 209 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स में लगातार दूसरे सत्र में तेजी देखने को मिल रही है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर में बढ़त रही है। दूसरी और निफ्टी आईटी इंडेक्स में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। इसमें लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई है। टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।


शुरुआती कारोबार में ब्रॉडर मार्केट आउटपरफॉर्म कर रहा है। वेलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX, 3 फीसदी तक बढ़ गया है। ये ट्रेडरों के बीच सतर्कता स्तर में बढ़त का संकेत है।

अब सभी की नजरें 17 सितंबर को होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति पर आने वाले फैसले पर टिकी हुई। बाजार फिलहाल फेड की ओर से ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद की जा रही है, हालांकि 50 बेसिस प्वाइंट की और कटौती की संभावना भी बनी हुई है। फेड के फैसले के अलावा, अमेरिका-भारत के बीच चल रही व्यापार वार्ता में होने वाली किसी भी प्रगति पर निवेशकों की कड़ी नजर रहेगी।

तकनीकी नजरिए से देखें तो लाइवलॉन्ग वेल्थ के फाउंडर हरिप्रसाद के. ने कहा कि निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 25,150 और 25,200 के बीच नजर आ रहा । इस जोन ऊपर जाने पर 25,400 की ओर की तेजी का रास्ता साफ हो सकता है। नीचे की ओर, 25,000 पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 24,900 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूटतातो 24,800-24,600 की गिरावट देखने को मिल सकती है।

Market today : जब तक निफ्टी 25000 के ऊपर टिका रहेगा, तब तक 25250-25550 का टारगेट हिट होने की उम्मीद कायम

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की तकनीकी एवं डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे का कहना है कि निफ्टी अपने 20-डे, 50-डे और 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये मज़बूत तेजी का संकेत है। जब तक इंडेक्स इन औसत से ऊपर बना रहता है,बाजार में तेजी का रुझान बने रहने की संभावना है।

ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 25,160 पर पहला रेजिस्टेंस है। उसके बाद 25,250 और 25,500 पर अगले बड़े रेजिस्टेंस है। नीचे की ओर 25,000 और 24,900 पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 24,750 पर है। इससे नीचे की निर्णायक गिरावट से बिकवाली का दबाव बढ़ने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।