Top Trading ideas: लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी में मामूली नरमी नजर आ रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप OUTPERFORM कर रहे हैं। उधर INDIA VIX में 4% परसेंट का उछाल आया। इस बीच रियल्टी और डिफेंस शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े । डिफेंस में कोचिन शिपयार्ड 4% उछला। साथ ही HAL भी सवा परसेंट चढ़ा है। वहीं फार्मा और IT शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
Bharat Dynamics- प्रकाश गाबा Bharat Dynamics के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1540 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1650 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Kei Industries (Fut)- रचना वैद्य Kei Industries के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 4090 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4195-4450 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
BEL - मानस जयसवाल BEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 394 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 410 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
GMR Airports- आशीष बहेती GMR Airports के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 86.50 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 90-92 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
ICICI Bank (Fut)- सच्चिदानंद उत्तेकर ICICI Bank के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1413 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1434 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Mazagon Dock(FUT)- राजेश सातपुते Mazagon Dock के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2900 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।