Penny Stock: अमेरिकी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड एटको होल्डिंग्स (Eightco Holdings) ने सोमवार को अपनी तेजी से चौंका दिया। जिनके पास इसके शेयर थे, उनकी तो चांदी हो गई क्योंकि सोमवार को यह 3000% से अधिक उछल गया। हालांकि इंट्रा-डे हाई के हिसाब से बात करें तो यह 5632% तक उछल गया था। एटको होल्डिंग्स एक ई-कॉमर्स कंपनी है और एक ही कारोबारी दिन में इस ताबड़तोड़ तेजी की वजह तीन खंभों पर आई- डिजिटल टोकन खरीदने की योजना, ओपनएआई (OpenAI) और सैम आल्टमैन (Sam Altman)। इन वजहों से इसकी मार्केट वैल्यू बढ़कर $19 करोड़ हो चुकी है जोकि ट्रेडिंग से पहले $44 लाख पर थी। शेयरों की बात करें तो नास्डाक पर सोमवार 8 सितंबर को यह 3,008.97% की बढ़त के साथ $45.08 पर बंद हुआ लेकिन इंट्रा-डे में 5632.41% चढ़कर $83.12 तक पहुंच गया था।
इन वजहों से Eightco के शेयर बने रॉकेट
एटको ने सोमवार को ऐलान किया कि इसकी योजना डिजिटल टोकन खरीदने की है और यह डिजिटल टोकन ओपनएआई के सैम आल्टमैन की है। इसके अलावा कंपनी ने वाल स्ट्रीट एनालिस्ट डैन इव्स (Dan Ives) को अपना चैयरमैन नियुक्त किया है। मार्केट खुलने से पहले कंपनी ने फाइलिंग में खुलासा किया था कि यह प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए $1.46 के भाव पर 17.12 लाख शेयर बेचेगी और शेयरों की इस बिक्री से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्ल्डकॉइन (Worldcoin) खरीदने में करेगी। ये शेयर Mozayyx और वर्ल्ड फाउंडेशन (World Foundation) खरीदेगी। वर्ल्ड फाउंडेशन को सैम आल्टमैन और एलेक्स ब्लानिया ने शुरू किया था।
वर्ल्डकॉइन की बात करें तो इसका मार्केट कैप $300 करोड़ है और कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक सोमवार को यह 40% से भी अधिक ऊपर चढ़ा था। इसके अलावा एटको का यह भी कहना है कि एथर (Ether) को सेकंड रिजर्व करेंसी के रूप में शामिल किया जा सकता है।
शेयर बेचकर BitCoin जैसा क्रिप्टो खरीदने की स्ट्रैटेजी नई नहीं
यह पहली बार नहीं है कि कोई कंपनी शेयर बेचकर क्रिप्टो खरीदने की स्ट्रैटेजी अपना रही है। इससे पहले स्ट्रैटेजी इंक (Strategy Inc) के माइकल सेलर (Michael Saylor) ने अपनी ही कंपनी के शेयर कई बार बेचकर अपने बैलेंस शीट में अधिक बिटकॉइन शामिल कर रहे हैं। पेंडरफंड कैपिटल मैनेजमेंट (PenderFund Capital Management) के मुख्य निवेश अधिकारी ग्रेग टेलर का कहना है कि यह बाजार में तगड़ा रिस्क लेने का नया संकेत है।
क्रिप्टो शॉपिंग पर पहले भी उछल चुके हैं स्टॉक्स
एटको ने शेयर बेचकर क्रिप्टो खरीदने की योजना का ऐलान किया तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब ऐसे किसी ऐलान पर शेयर रॉकेट बने हों। इससे पहले फारवर्ड इंडस्ट्रीज (Forward Industries) का शेयर 95% उछल गया था, जब उसने सोलाना ट्रेजरी खरीदने की योजना का ऐलान किया था। वहीं ETHZilla Corp और Sonnet BioTherapeutics Holdings के शेयर भी 200% से अधिक उछल पड़े, जब उन्होंने डिजिटल एसेट रणनीति अपनाई।