Market trend : 25000 को छूने के लिए निफ्टी को 24800 के ऊपर टिकना होगा, 24700 से नीचे बंद होने पर बढ़ेगी गिरावट

Trade setup for today : 25,000 की ओर बढ़ने के लिए,निफ्टी को 24,800 (जो 50-डे ईएमए के पास है) के स्तर को पार करना होगा। तब तक,कंसोलीडेशन जारी रहने की संभावना है। बाजार जानकारों का कहना है कि 24,700 से नीचे बंद होने पर निफ्टी के लिए 24,500 की ओर गिरावट का रास्ता खुल सकता है

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 08 सितंबर को बढ़कर 0.95 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.86 के स्तर पर था

Market Trade setup : निफ्टी 50 ने लगातार चौथे सत्र में अपनी बढ़त जारी रखी और 8 सितंबर को मुनाफावसूली के कारण दिन के हाई से 112 अंक नीचे आने के बाद 32 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बढ़त के बावजूद, इंडेक्स में मज़बूत मोमेंटम का अभाव रहा और यह सीमित दायरे में ही रहा। निफ्टी के लिए ऊपर की और 24,900-25,000 पर रेजिस्टेंस और 24,700 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि 25,000 की ओर बढ़ने के लिए,निफ्टी को 24,800 (जो 50-डे ईएमए के पास है) के स्तर को पार करना होगा। तब तक,कंसोलीडेशन जारी रहने की संभावना है। बाजार जानकारों का कहना है कि 24,700 से नीचे बंद होने पर निफ्टी के लिए 24,500 की ओर गिरावट का रास्ता खुल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,752, 24,721 और 24,670

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,855, 24,886 और 24,937

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 54,430, 54,537 और 54,709

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 54,085, 53,978 और 53,806

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 54,510, 55,103

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 53,393, 52,393

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 2.12 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

24,500 की स्ट्राइक पर 1.4 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

Asian stocks : US फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, एशियाई शेयर बाजारों में तेजी

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 13.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

54,000 की स्ट्राइक पर 13.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image708092025

इंडिया VIX

बाजार का डर मापने वाला इंडेक्स,इंडिया VIX, 0.53 प्रतिशत की बढ़त के बावजूद निचले स्तर पर ही रहा और 10.84 पर बंद हुआ। इंडेक्स में आई यह नरमी निकट भविष्य में वोलैटिलिटी घटने का संकेत है । इससे तेजड़ियों को कुछ हद तक राहत मिली है।

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 08 सितंबर को बढ़कर 0.95 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.86 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 09, 2025 8:29 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।