BSE के शेयर 5% उछले, सितंबर तिमाही में 61% बढ़ा मुनाफा; अब स्टॉक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE Ltd) के शेयरों में बुधवार 12 नवंबर को 5% से भी अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। शुरुआती कारोबार में बीएसई के शेयर करीब 5% चढ़कर 2,770 रुपये के स्तर तक पहुंच गए

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
BSE Share Price: पिछले एक साल में BSE के शेयरों में लगभग 78% की तेजी देखी गई है

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE Ltd) के शेयरों में बुधवार 12 नवंबर को 5% से भी अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। शुरुआती कारोबार में बीएसई के शेयर करीब 5% चढ़कर 2,770 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। पिछले एक साल में BSE के शेयरों में लगभग 78% की तेजी देखी गई है।

BSE ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 61% बढ़कर 558 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 347 करोड़ रुपये रहा था। मुनाफे में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से ट्रेडिंग और प्लेटफॉर्म रेवेन्यू में इजाफे के चलते हुई।

शानदार तिमाही प्रदर्शन

सितंबर तिमाही में BSE का रेवेन्यू सालाना आधार पर 44% बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) इस दौरान 78% उछलकर 691 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन भी एक साल पहले के 52.4% से बढ़कर 64.7% हो गया।


कंपनी ने बताया कि इस ग्रोथ के पीछे उसके ट्रेडिंग सेगमेंट, म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म सर्विसेज का बड़ा योगदान रहा। तिमाही आधार पर भी BSE के रेवेन्यू और मुनाफे दोनों में सुधार दर्ज हुआ।

ब्रोकरेज फर्मों का क्या है कहना?

BSE के मजबूत नतीजों पर विदेशी ब्रोकरेज फर्मों की राय मिलीजुली रही। जेफरीज ने BSE के शेयर पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 2,930 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का 61% प्रॉफिट ग्रोथ उम्मीदों के अनुरूप रहा।

जेफरीज के मुताबिक, इंडेक्स डेरिवेटिव वॉल्यूम और रेवेन्यू में बढ़ोतरी ने कैश सेगमेंट की गिरावट की भरपाई की है। साथ ही, BSE का डेरिवेटिव रेवेन्यू का 5% हिस्सा सेटलमेंट गारंटी फंड (SGF) में देने का फैसला भी उम्मीद से कम प्रभाव डालने वाला है।

दूसरी ओर, गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने बीएसई के शेयर पर ‘न्यूट्रल’ की रेटिंग बनाए रखी है और शेयर का टारगेट प्राइस 2,460 रुपे तय किया। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी का अंडरलाइनिंग EPS 13.6 रुपये रहा, जो इसके अनुमान से लगभग 3% ज्यादा था। ऑपरेटिंग रेवेन्यू तिमाही आधार पर 12% और सालाना आधार पर 44% बढ़ा, जबकि ऑपरेटिंग खर्च क्रमशः तिमाही आधार पर 14% और सालाना आधार पर 7% बढ़े।

यह भी पढ़ें- RVNL Shares: सरकारी रेल कंपनी के शेयर 3% टूटे, तिमाही नतीजे कमजोर, कैश फ्लो हुआ निगेटिव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।