RVNL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में बुधवार 12 नवंबर को 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया, जो इसने एक दिन पहले जारी किया था। RVNL ने बताया कि सितंबर तिमाही में सिर्फ कंपनी का रेवेन्यू ही पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। वहीं नेट प्रॉफिट, EBITDA और EBITDA मार्जिन जैसे दूसरे वित्तीय मापदंडों में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा।
कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.5% बढ़कर 5,123 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.7% गिरकर 230.3 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल यही आंकड़ा 286.9 करोड़ रुपये था।
RVNL का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस कमजोर रहा। EBITDA 20.3% गिरकर 216.9 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 272 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन भी 5.6% से घटकर 4.2% रह गया, जो लागत दबाव और कमजोर प्रॉफिटेबिलिटी को दिखाता है।
ऑपरेटिंग कैश फ्लो हुआ निगेटिव
कंपनी की सबसे बड़ी चिंता का विषय इसका ऑपरेटिंग कैश फ्लो रहा, जो सितंबर तिमाही के अंत तक निगेटिव 1,254 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,755 करोड़ रुपये पॉजिटिव था। मार्च 2025 तक यह आंकड़ा 1,878 करोड़ रुपये पॉजिटिव था।
निगेटिव ऑपरेटिंग कैश फ्लो यह संकेत देता है कि कंपनी के ऑपरेशनल खर्च बढ़े हैं और कैश फ्लो पर दबाव बना हुआ है।
सुबह के कारोबार में आरवीएनएल के शेयर 310.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले सत्र से लगभग 2.2% नीचे है। बीते एक महीने में यह स्टॉक 6% गिरा है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 26% की गिरावट दर्ज की गई है। 2023 में बने 647 रुपये के ऑल-टाइम हाई से यह शेयर अब तक करीब 50% नीचे आ चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।