Credit Cards

BSE Stock price : BSE के शेयर में जोरदार गिरावट, NSE की SEBI को दी गई अर्जी ने दिया जोर का झटका

BSE Stock price : वीकली एक्सपायरी के दिन को लेकर सेबी अगले कुछ दिनों में फैसला कर सकती है। सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पाडे ने कहा कि वीकली एक्सपायरी को लेकर फ्रेमवर्क बना हुआ है। इसी के तहत जल्द सफाई जारी करेंगे। इसी महीने के अंत तक वायदा एक्सपायरी के दिन पर सर्कुलर जारी करेंगे। कंसल्टेशन पेपर पर सुझाव आने के बाद एक्सपायरी दिन को लेकर निर्देश जारी करेंगे

अपडेटेड May 22, 2025 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
वायदा एक्सपायरी पर बात करते हुए NSE चेयरमैन ने भी कहा है कि F&O एक्सपायरी पर सेबी का सर्कुलर जल्द आएगा। एक्सपायरी दिन पर SEBI को फैसला करना है

BSE Share price : BSE के शेयर में आज जोरदार गिरावट दिख रही है। फिलहाल 12.30 बजे के आसपास ये शेयर 271.50 अंक यानी 3.72 फीसदी की गिरावट के साथ 7022 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 6,895 रुपए है। स्टॉक में गिरावट की वजह पर नजर डालें तो CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक NSE ने मंगलवार को एक्सपायरी करने के लिए अर्जी दी है। NSE ने F&O एक्सपायरी के लिए SEBI को ये अर्जी दी है। SEBI जल्दी ही इस मामले में सर्कुलर जारी कर सकता है।

वर्तमान में, BSE के वायदा कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार को एक्सपायर होते हैं, जबकि एनएसई के कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार को एक्सपायर होते हैं। मार्च 2025 में,सेबी ने एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया था जिसमें सिफारिश की गई थी कि ओवरलैप से बचने और स्पष्टता लाने के लिए स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा मंगलवार और गुरुवार को एक्सपायरी के दिन के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

उधर NSE ने हाल ही में अपने कई कॉन्ट्रैक्टों की एक्सपायरी तिथियों में बदलाव किया है। 4 अप्रैल, 2025 से, निफ्टी, बैंक निफ्टी, फिननिफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट50 जैसे कॉन्ट्रैक्ट की मंथली और तिमाही एक्सपायरी तिथि को एक्सपायरी मंथ के आखिरी सोमवार को शिफ्ट कर दिया गया है।


एक्सपायरी पर सेबी चेयरमैन

वीकली एक्सपायरी के दिन को लेकर सेबी अगले कुछ दिनों में फैसला कर सकती है। सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पाडे ने कहा कि वीकली एक्सपायरी को लेकर फ्रेमवर्क बना हुआ है। इसी के तहत जल्द सफाई जारी करेंगे। इसी महीने के अंत तक वायदा एक्सपायरी के दिन पर सर्कुलर जारी करेंगे। कंसल्टेशन पेपर पर सुझाव आने के बाद एक्सपायरी दिन को लेकर निर्देश जारी करेंगे। एक्सपायरी दिन पर SEBI को फैसला करना है। एनएसई के आईपीओ पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि IPO को लेकर NSE से चर्चा चल रही है।

एक्सपायरी पर NSE चेयरमैन

वायदा एक्सपायरी पर बात करते हुए NSE चेयरमैन ने भी कहा है कि F&O एक्सपायरी पर सेबी का सर्कुलर जल्द आएगा। एक्सपायरी दिन पर SEBI को फैसला करना है। NSE के IPO को लेकर SEBI को NOC की अर्जी दी गई है। इस मामाले में NSE के MD & CEO आशीष चौहान ने भी कहा है कि एक्सपायरी डेट का मामले सेबी के पास है और उन्हें सेबी के फैसले का इंतजार हैं।

सैटेलाइट सेवा देने में एयरटेल की होगी बड़ी भूमिका, ग्राहकों को मिलना चाहिए सर्विस प्रोवाइडर चुनने का विकल्प -सुनील भारती मित्तल

BSE पर एक्सपर्ट्स की राय?

BSE पर एक्सपर्ट्स की राय है कि अगर NSE को एक्सपायरी के लिए मंगलवार का दिन मिलता है तो BSE की एक्सपायरी गुरुवार को होगी। अगर NSE की एक्सपायरी पहले हुई तो BSE मार्केट शेयर घट सकता है। इसी के चलते आज BSE के शेयरों की जोरदार पिटाई हुई है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।