Union Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट 2025 भाषण के दौरान ऐलान किया कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा। जिससे करदाताओं को बड़ी राहत मिली है। इस ऐलान के चलत आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में उछाल आया है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि नई आयकर व्यवस्था सरल होगी, जिसमें मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 12 लाख रुपये की आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा। केंद्रीय बजट 2025 में किए गए इन उपायों से खपत को बढ़ावा मिलेगा। कर घटने से घरेलू आय बढ़ेगी, जिससे उपभोक्ता स्टेपल प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ेगी।
