Fertiliser stocks: केंद्रीय बजट में ग्रामीण विकास के लिए आवंटन बढ़ाए जाने के बाद फर्टिलाइजर कंपनियों के शेयरों में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली। बजट 2024 में ग्रामीण विकास के लिए आवंटन बढ़ाकर 2.66 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसके चलते फर्टिलाइजर कंपनियों के शेयरों में शुरुआती तेजी के बाद जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली है। ग्रामीण विकास और इन्फ्रॉस्ट्रक्चर में सुधार के उद्देश्य से किया गया यह आवंटन अंतरिम बजट में आवंटित 1.78 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।