केडियानॉमिक्स (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार पर अपनी पर बात करते हुए बताया है कि अब किन शेयरों में तगड़े एक्शन के संकेत हैं? अब किन ट्रिगर्स पर मार्केट चलेगा? सुशील केडिया ने सीएनबीसी-आवाज़ से अपने बिग एंड बोल्ड ट्रेड के बारे में बात करते हुए कहा कि अमेरिकी बाजार के इंडेक्स नए हाई पर चले गए हैं। पिछले दो दिनों में डॉलर इंडेक्स और यूएस टेन ईयर बॉन्ड यील्ड में नरमी आई है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो अच्छा लग रहा है। लेकिन निफ्टी और बैंक निफ्टी के चार्ट को देखें को बाजार को लेकर कोई बहुत बड़ा कॉन्फिडेंस नहीं दिख रहा है। इंट्राडे में इंडेक्स में किसी बड़े मूव की उम्मीद नहीं।
वहीं, अगर इंडिविजुअल स्टॉक पर नजर डालें तो कई स्टॉक में अच्छे मूव की संभावना दिख रही है। सुशील केडिया का कहना कि अदाणी एंटरप्राइज में अभी भी 200-250 रुपए की तेजी की उम्मीद बाकी है। ये स्टॉक 3500 रुपए तक भी पहुंच जाए तो बहुत बड़ी बात नहीं होगी। लेकिन आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिल सकता है।
कोटक महिंद्रा बैंक में अभी और तेजी बाकी
बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक शनिवार की तेजी के बाद कंसोलीडेट कर रहा है। लेकिन इसमें यहां से 50-60 रुपए के तेजी और देखने को मिल सकती है। आईसीआईसीआई बैंक में भी यहां से 70-80 रुपए की और तेजी आ सकती है। सीमेंट शेयरों में भी तेजी की उम्मीद है। डालमिया भारत में तेजी दिखने की संभावना है।
केमिल सेक्टर में आगे अच्छी तेजी की उम्मीद
इस बातचीत में सुशील ने कहा कि केमिल सेक्टर में आगे अच्छी तेजी की उम्मीद है। इस सेक्टर में डिलिवरी लेकर जाने वालों के ज्यादा पैसे बनेंगे। ऐसे में सुशील की फाइन ऑर्गेनिक्स, अल्काइल एमाइंस और बाला जी एमाइंस में एक महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है।
ज़ी एंटरटेनमेंट में सही पोजीशन वालों को डरने की जरूरत नहीं
ज़ी एंटरटेनमेंट पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि ये एक फंडामेंटली मजबूत कंपनी है। सोनी के साथ करार भंग होने की खबर को लेकर परेशान होने की जरूरत है। स्टॉक में बहुत बड़ी पोजीशन लेनें वालों की ही परेशानी हो सकती है। जिनकी पोजीशन सही है उनको डरने की जरूरत नहीं है। इस समय ये स्टॉक अच्छे भाव पर मिल रहा है। इसमें खरीदारी की जा सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।