Get App

बजट के बाद ये 4 डिफेंस शेयर चमकेंगे, जानिए इन शेयरों कितनी तेजी आने की उम्मीद

आने वाले 3 महीने डिफेंस शेयरों के लिए काफी अच्छे रहने वाले हैं। सरकार ने पिछले साल बजट में जो आवंटन किया था उसे खर्च करने के लिए बस तीन महीने बाकी हैं। ऐसे में निवेश बढ़ने से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी आना लगभग तय है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 6:45 AM
बजट के बाद ये 4 डिफेंस शेयर चमकेंगे, जानिए इन शेयरों कितनी तेजी आने की उम्मीद
डिफेंसिव स्टॉक्स के लिए आने वाले चार महीने काफी अहम हैं

बजट से पहले अगर आप कुछ डिफेंस शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो इन 4 Stocks पर गौर कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने इन 4 शेयरों के नाम बताए हैं तो आप भी इन पर भरोसा कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म एलारा ने जिन 4 शेयरों के बारे में बताया है उनमें HAL, Bharat Dynamics, Bharat Electronics और Garden Reach Shipbuilders शामिल हैं।

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, फिस्कल ईयर FY25 की आखिरी यानि मार्च क्वार्टर में डिफेंस कंपनियों को मिलने वाले ऑर्डर में तेजी आएगी। डिफेंस कंपनियों को ज्यादा ऑर्डर इसलिए मिलेंगे क्योंकि सरकार ने पिछले साल बजट में जो डिफेंस कैपिटल एक्सपेंडिचर तय किया था उसे खर्च करने का समय मार्च 2025 तक ही है। उसके बाद नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा।

डिफेंस शेयरों में क्यों आ सकती है तेजी?

सरकार ने Defence Capex का 75% हिस्सा घरेलू कंपनियों पर खर्च करने का टारगेट रखा है। इसके साथ ही सरकार ने नेवी का बजट भी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 18 फीसदी बढ़ा दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें