Credit Cards

Budget के बाद इन शेयरों में 6% की तूफानी तेजी, झींगा पालन पर ऐलान से स्टॉक खरीदने को टूट पड़े निवेशक

Budget Shrimp Stocks: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को बजट में झींगा पालन की योजना का ऐलान किया। इसके तुरंत बाद झींगा पालन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। एपेक्स फ्रोजन फूड्स (Apex Frozen Foods), अवंती फीड्स (Avanti Feeds) और वॉटरबेस लिमिटेड (Waterbase Ltd) के शेयरों में 6% तक का उछाल आया

अपडेटेड Jul 23, 2024 पर 1:57 PM
Story continues below Advertisement
Budget Shrimp Stocks: सरकार ने कहा कि झींगा पालन के लिए न्यूक्लियस ब्रीडिंग सेंटरों का नेटवर्क बनाया जाएगा

Budget Shrimp Stocks: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को बजट में झींगा पालन की योजना का ऐलान किया। इसके तुरंत बाद झींगा पालन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। एपेक्स फ्रोजन फूड्स (Apex Frozen Foods), अवंती फीड्स (Avanti Feeds) और वॉटरबेस लिमिटेड (Waterbase Ltd) के शेयरों में 6% तक का उछाल आया। निर्मला सीतारमण ने अपना लगातार 7वां बजट पेश करते हुए कहा कि नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) के जरिए सरकार ने से झींगा पालन के लिए फंडिंग और मार्केटिंग को बढ़ाना देने का फैसला किया है।

वित्त मंत्री ने कहा, "झींगा पालन के लिए न्यूक्लियस ब्रीडिंग सेंटरों का नेटवर्क बनाया जाएगा, जिसके लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी। झींगा पालन, उसकी प्रॉसेसिंग और एक्सपोर्ट के लिए NABARD के जरिए फंडिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा हमारी सरकार कोऑपरेटिव सेक्टर के व्यवस्थित, सुव्यवस्थित और व्यापक विकास के लिए एक राष्ट्रीय सहयोग नीति पेश करेगी।"

बजट में सरकार ने झींग और मछली के चारे पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5 प्रतिशत करने का भी ऐलान किया। इन ऐलानों के बाद एपेक्स फ्रोजन फूड्स का शेयर 6% से अधिक बढ़कर 271.95 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस साल अबतक इस शेयर में करीब 15 फीसदी की तेजी आ चुकी है।


वहीं अवंती फीड्स के शेयर 5% की तेजी आई। इस साल अबतक इस शेयर में करीब 44 फीसदी की तेजी आई है। जबकि वाटरबेस लिमिटेज के शेयर बीएसई पर 4% उछल गए। इस साल अबतक इस शेयर का भाव करीब 6.83 फीसदी बढ़ा है।

भारत कल्चर्स झीगें के मामले में दुनिया के सबसे एक्सोपर्टर्स में से एक हैं। यहां झींगे की खेती को वर्ल्ड बैंक, फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की मदद करते हैं। भारत फिलहाल 900000 टन के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जलीय कृषि झींगा उत्पादक देश है। भारत से आगे सिर्फ इक्वाडोर है।

यह भी पढ़ें- बजट आते ही रॉकेट बना कावेरी सीड का शेयर, नैचुरल फार्मिंग पर ऐलान से 10% की आई तेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।