Credit Cards

Budget Stocks Impact: बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ मारुति सुजुकी, एचयूएल का शेयर, क्या आगे है बड़ा प्रॉफिट संभव

Budget Stocks Impact: अनुज सिंघल मारुति सुजुकी के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि कंपनी ने जनवरी में रिकॉर्ड बिक्री की है और 2 लाख के पार निकला है। इनकम टैक्स में राहत अफोर्डेबल गाड़ियों के लिए पॉजिटिव है। मारुति बजट का सबसे बड़ा beneficiary साबित हो सकता है

अपडेटेड Feb 03, 2025 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि अगर टैरिफ वॉर बढ़ा तो EMS शेयरों पर बुरा असर पड़ेगा।

ट्रंप के टैरिफ वॉर से भारतीय बाजारों में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट फिसलकर 23250 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी भी लुढ़का है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में मारुति (GREEN)

अनुज सिंघल मारुति सुजुकी के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि कंपनी ने जनवरी में रिकॉर्ड बिक्री की है और 2 लाख के पार निकला है। इनकम टैक्स में राहत अफोर्डेबल गाड़ियों के लिए पॉजिटिव है। मारुति बजट का सबसे बड़ा beneficiary साबित हो सकता है। चार्ट पर भी शेयर बेहद पॉजिटिव है। वीकली और डेली दोनों में सभी मूविंग एवरेज के ऊपर नजर आ रहा है।


फोकस में HUL (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि बजट से बुनियादी खपत को बढ़ावा मिलेगा। शेयर में अब वैल्युएशन भी बेहद आकर्षक रहा। P/E रेश्यो 54.83, पांच साल का औसत P/E 62.7 पर रहा। P/B रेश्यो 10.95, पांच साल का औसत P/B रेश्यो 21,03 पर रखा। 3 साल का सेल्स CAGR 15.87% पर रहा जबकि 3 साल का प्रॉफिट CAGR 15.05% पर है। टेक्निकल चार्ट पर 200 WMA के करीब शेयर नजर आ रहा है।

फोकस में डिक्सन टेक (RED)

अनुज सिंघल ने कहा कि अगर टैरिफ वॉर बढ़ा तो EMS शेयरों पर बुरा असर पड़ेगा। इन शेयरों का वैल्युएशन काफी ज्यादा है। शेयर का P/E रेश्यो 112.23, P/B 36.31 पर है। EBITDA मार्जिन 3.98%, PAT मार्जिन 2.08% पर है। कंपनी कोई फ्री कैश फ्लो जेनरेट नहीं करती।

Market After Budget: बजट के बाद बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और निवेशक, अनुज सिंघल से जानें किन शेयरों में होगी कमाई

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।