Credit Cards

Market After Budget: बजट के बाद बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और निवेशक, अनुज सिंघल से जानें किन शेयरों में होगी कमाई

अनुज सिंघल ने कहा कि 22,800 पर हमने कहा था शॉर्ट काटिए, लॉन्ग जाएं। 23,350-23,500 पर मुनाफा वसूली की सलाह दी गई थी। अब यहां से निफ्टी के दो जोन make or break हैं। पहला है 10 और 20 DEMA जोन, यानि 23,250-23,350 पर है ।

अपडेटेड Feb 03, 2025 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि 22,800 पर हमने कहा था शॉर्ट काटिए, लॉन्ग जाएं। 23,350-23,500 पर मुनाफा वसूली की सलाह दी गई थी।

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा बजट पर FIIs का रिएक्शन आज देखने को मिलेगा। शनिवार को FIIs का ग्रॉस वॉल्यूम लगभग ना के बराबर थे। बजट के बाद का बाजार की राय खपत से जुड़े शेयर खरीदें, कैपेक्स शेयर बेचें। बजट का पूरा असर आज factor in हो जाएगा। अब यहां से बाजार ट्रंप फैक्टर, FIIs, डॉलर इंडेक्स और नतीजे देखेंगे। एक बात साफ है, ट्रंप सिर्फ धमकी नहीं दे रहे है। भारतीय बाजारों ने पहले ही काफी दर्द झेला है। इस समय बाजार में एक राय मंदी की तरफ है। 23,000 पर निफ्टी का FY26 PE 20 से भी कम है। अनुज सिंघल ने कहा कि यहां से लेकर अब हर गिरावट पर निवेशक निवेश करें। लेकिन निवेशक सिर्फ undervalued शेयरों में ही पैसा लगाएं। काफी महंगे शेयर यहां से भी आधे हो सकते हैं।

बाजार: यहां से संकेत

आज बाजार शुरुआत में अमेरिका के टैरिफ पर रिएक्ट करेगा। चीन पर 10%, कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगा। कनाडा और मैक्सिको ने जवाबी कार्रवाई का ऐलान किया। चीन का जवाब अभी तक बेहद ठंडा रहा है। डॉलर इंडेक्स 1% चढ़कर 110 के करीब रहा जबकि अमेरिकी फ्यूचर्स और एशियाई बाजारों में भारी गिरावट रही । लेकिन उसके बाद बाजार इन चीजों को पचा लेगा। शुक्रवार को RBI क्रेडिट पॉलिसी है। RBI की ओर से दरों में कटौती की संभावना काफी ज्यादा है। अगर रेट कट आया तो बाजार के लिए बड़ा पॉजिटिव होगा।

बाजार: अब क्या करें निवेशक?


अनुज सिंघल ने कहा कि निवेशकों के लिए बहुत समय बाद बाजार ने मौके दिए हैं। हो सकता है आपको थोड़ा दर्द झेलना पड़े, लेकिन यहां पर रिस्क-रिवॉर्ड आपके पक्ष में है। अच्छी क्वॉलिटी वाले, सस्ते शेयरों में आप गलत नहीं पड़ेंगे। यहां से भी महंगे शेयर बेचने चाहिए, चाहे वो 30-40% नीचे ही क्यों ना हों। यहां से अपना फोकस कंजम्पशन से संबंधित शेयरों पर रखें। 85% भारतीय सालाना 12 लाख रुपये से कम कमाते हैं। टैक्स कटौती के बाद 85% भारतीयों के हाथ में पैसा बचेगा । इस अतिरिक्त सेविंग का इस्तेमाल सीधे कंजम्पशन में होगा। ऑटो, FCMCG और अफोर्डेबल रियल्टी कंपनियों में दांव लगा सकते हैं।

बाजार: अब क्या करें ट्रेडर?

अनुज सिंघल ने कहा कि 22,800 पर हमने कहा था शॉर्ट काटिए, लॉन्ग जाएं। 23,350-23,500 पर मुनाफा वसूली की सलाह दी गई थी। अब यहां से निफ्टी के दो जोन make or break हैं। पहला है 10 और 20 DEMA जोन, यानि 23,250-23,350 पर है । और सबसे अहम है हाल का निचला स्तर यानि 23,750-23,850 पर है। आज की गिरावट में अगर 23,350 बच जाए तो बहुत बड़ा पॉजिटिव रहा। 22,800 अगर टूटा तभी बाजार में गिरावट बढ़ेगी।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,250-23,350 (10 और 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 22,750-22,850 (हाल का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 23,600-23,650 (बजट दिन का शिखर) पर है । वहीं बड़ा रजिस्टेंस 23,650-23,750 (ऑप्शंस जोन) पर है। अगर आप compulsive ट्रेडर हों तभी ट्रेड करें। शुरुआत के 30-45 मिनट इंतजार करें और नजर रखें। अगर निफ्टी 23,350 बचाता है तो 23,250 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी यहां से आउटपरफॉर्म कर सकता है। कंजम्पशन में रिकवरी बैंकों के लिए लंबे समय में पॉजिटिव रहा। दरों में कटौती भी बैंकों के लिए लंबे समय में पॉजिटिव रहा। HDFC बैंक और ICICI बैंक में FIIs की बिकवाली से ही फिक्र रहा। पहला सपोर्ट 49,000-49,400 (10 और 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 48,500-48,800 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 59,850-50,050 (बजट के दिन का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50,500-50,800 (50 DEMA) पर है। शुरुआत के 30-45 मिनट इंतजार करें और नजर रखें। अगर बैंक निफ्टी 49,050-49,200 बचाता है तो 48,800 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।