Bulk deals: PGIM इंडिया ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स में बेची 0.77 प्रतिशत हिस्सेदारी

पीजीआईएम इंडिया इक्विटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड सीरीज I ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। पीजीआईएम इंडिया ने 529.9 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.60 लाख शेयर (0.77 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचे हैं। कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयर 523.05 रुपये पर 20 प्रतिशत के निचले सर्किट में बंद हुए

अपडेटेड Feb 15, 2025 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
विंसेंट कमर्शियल कंपनी लिमिटेड ने मोक्ष ऑर्नामेंट्स (Moksh Ornaments) में 12.94 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 6.15 लाख शेयर (0.71 प्रतिशत हिस्सेदारी) खरीदी है

Bulk deals: बाजार में हुई बल्क डील्स के तहत पीजीआईएम इंडिया इक्विटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड सीरीज I ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयरों में बिकवाली की है। फंड ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स में अपनी हिस्सेदारी करीब पौना परसेंट तक घटाई है। कंपनी के शेयर में लोअर सर्किट देखने को मिला। इसके अलावा मोक्ष ऑर्नामेंट्स (Moksh Ornaments) में भी बड़ी ब्लॉक डील हुई है। कंपनी में विंसेंट कमर्शियल कंपनी लिमिटेड में लाखों शेयरों में खरीदारी की है। जबकि इसमें पाइन ओक ग्लोबल फंड ने अपनी बिक्री करके अपनी हिस्सेदारी कम की है।

कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स (Concord Enviro Systems)

पीजीआईएम इंडिया इक्विटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड सीरीज I (PGIM India Equity Growth Opportunities Fund Series I ) ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स (Concord Enviro Systems) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। पीजीआईएम इंडिया ने 529.9 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.60 लाख शेयर (0.77 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचे। कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयर 523.05 रुपये पर 20 प्रतिशत के निचले सर्किट में बंद हुए। ऐसा तब हुआ जब कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 18.58 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे के मुकाबले दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 8.56 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। मुंबई स्थित कंपनी जल और अपशिष्ट जल उपचार समाधान (water and wastewater treatment solutions) में कारोबार करती है।


Tariff War: भारत ने अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ 150% से घटाकर किया 100%

मोक्ष ऑर्नामेंट्स (Moksh Ornaments)

विंसेंट कमर्शियल कंपनी लिमिटेड (Vincent Commercial Company Limited) ने मोक्ष ऑर्नामेंट्स (Moksh Ornaments) में लाखों शेयर खरीदे हैं। विंसेंट कमर्शियल कंपनी लिमिटेड ने 12.94 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर मोक्ष ऑर्नामेंट्स के 6.15 लाख शेयर (0.71 प्रतिशत हिस्सेदारी) खरीदे हैं। जबकि पाइन ओक ग्लोबल फंड (Pine Oak Global Fund) ने मोक्ष ऑर्नामेंट्स के शेयरों में बिकवाली की है। पाइन ओक ग्लोबल फंड ने 12.94 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी के 6.14 लाख शेयर (0.71 प्रतिशत शेयर) बेचे हैं। कंपनी के शेयर लगभग 0.85 प्रतिशत चढ़ कर 13 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक साल में स्टॉक में करीब 23 प्रतिशत की गिरावट आई है। मुंबई स्थित कंपनी सोने के आभूषण बनाती और इसकी थोक बिक्री करती है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।