Credit Cards

Bulk Deals: SpiceJet के शेयरों में आज बड़ी खरीदारी, Jana SFB में भी ब्लॉक डील

Jana SFB के शेयरों में आज बड़ी ब्लॉक डील देखी गई। दीपी रूपिंदर सिंह अरोड़ा ने SFB में 580.15 रुपये की औसत कीमत पर 3.61 लाख शेयर खरीदे हैं। दूसरी ओर सेलर्स की बात करें तो पार सोलर (Par Solar) ने जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में 3.61 लाख शेयर बेच दिए

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 8:52 PM
Story continues below Advertisement
प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन SpiceJet के शेयरों में आज 1 अक्टूबर को बड़ी बल्क डील देखी गई।

प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में आज 1 अक्टूबर को बड़ी बल्क डील देखी गई। प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने कंपनी में 75 लाख शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी 66.7 रुपये की औसत कीमत पर की गई। इस बीच आज स्पाइसजेट के शेयरों में करीब 7 फीसदी की मजबूत रैली आई और यह स्टॉक BSE पर 68.13 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,732.12 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 79.90 रुपये और 52-वीक लो 34 रुपये है।

Tiges Logistics के शेयरों में भी बल्क डील

एक अन्य ट्रांजेक्शन में नेक्सपैक्ट लिमिटेड ने टाइगर लॉजिस्टिक्स (इंडिया) के 19.69 लाख शेयर खरीदे। यह खरीदारी 62.75 रुपये की औसत कीमत पर हुई। इसके साथ ही, एजी डायनेमिक फंड्स लिमिटेड ने भी 62.75 रुपये की समान औसत कीमत पर समान मात्रा में शेयर खरीदे हैं। टाइगर लॉजिस्टिक्स (इंडिया) के शेयर BSE पर 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 63.05 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 666.60 करोड़ रुपये है।


Jana SFB में ब्लॉक डील

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज बड़ी ब्लॉक डील देखी गई। दीपी रूपिंदर सिंह अरोड़ा ने SFB में 580.15 रुपये की औसत कीमत पर 3.61 लाख शेयर खरीदे हैं। दूसरी ओर सेलर्स की बात करें तो पार सोलर (Par Solar) ने जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में 580.15 रुपये की औसत कीमत पर 3.61 लाख शेयर बेच दिए। स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज 0.92 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 574.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।