अदाणी के 10 में 8 शेयरों पर बुलिश, 24660 का स्तर पार होने पर निफ्टी में खुलेगा 25500 का रास्ता : सुशील केडिया

सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 24660 के स्तर पर है। वहीं, बैंक निफ्टी में अगला रजिस्टेंस 51200 पर दिख रहा है। 51200 के पार होने के बाद बैंक निफ्टी में अगला रजिस्टेंस 51700 पर होगा। सुशील केडिया ने कहा कि उन्होंने अदाणी एंटरप्राइजेज में इस गिरावट में और पोजीशन जुड़वाई है

अपडेटेड Aug 13, 2024 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
मीडिया में सारे के सारे शेयर खरीदारी के लिए अच्छे लग रहे हैं। सुशील का कहना है ANGEL BROKING में 4300 तक की तेजी संभव है

Share market : बाजार पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 24660 के स्तर पर है। जैसे ही निफ्टी 24660 का स्तर पार करेगा तब इस पर बड़ा व्यू लेने की सलाह होगी। 24660 का स्तर पार होने पर निफ्टी में 25500 के रास्ता खुल जाएगा। ये ध्यान रहे कि बाजार के साथ रोज कुछ न कुछ छेड़छाड़ हो रही है। ट्रेडर्स को संभल कर रहना चाहिए। बिगड़े हुए वातावरण में ट्रेडर्स को नुकसान हो सकता है। इस समय जो ट्रेडर बहुत होशियार हों उन्हीं को निफ्टी-बैंक निफ्टी में दांव लगाने की सलाह होगी। आम ट्रेडरों को सलाह होगी कि वे इस समय चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने का नजरिया लेकर चलें।

बैंक निफ्टी में भी में अगला रजिस्टेंस 51200 पर दिख रहा है। 51200 के पार होने के बाद बैंक निफ्टी में अगला रजिस्टेंस 51700 पर होगा। बैंक निफ्टी में भी कभी भी रैली आ सकती है। अगर निफ्टी बैंक अगले हफ्ते 51700 का स्तर भी पार कर लेता है तो ये बाजार कहां जाकर रुकेगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

अदाणी को मच्छर काट के चला गया, कोई दवा लगाने की जरूरत नहीं


अदाणी ग्रुप के शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि उन्होंने अदाणी एंटरप्राइजेज में इस गिरावट में और पोजीशन जुड़वाई है। हिंडनबर्ग की शरारत से स्टॉक पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। कल की गिरावट एक अस्थाई झटका था जिसमें कमजोर लोगों का माल कट गया। अदाणी विल्मार, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट, और गुजरात अंबुजा सीमेंट में तेजी के संकेत हैं। सुशील केडिया ने कहा कि अदाणी समूह के 10 में 8 शेयरों में उनकी खरीदारी की राय है। वहीं, दो पर क्या करना है इस पर नजरें बनी हुई हैं। उनका मानना है कि अदानी के शेयरों में कोई दिक्कत नहीं है। जो शरारत होनी थी हो गई। मच्छर काट के चला गया। कोई बरनॉल लगाने की जरूरत नहीं।

Ethanol Blending scheme : अब डीजल में भी मिलेगा एथेनॉल, 5% एथेनॉल ब्लेंडिंग की तैयारी: सूत्र

बलरापुर चीनी में गिरावट पर खरीदारी की सलाह

बलरापुर चीनी पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि स्टॉक ओवरबॉट हो रहा है। इसमें 50-60 रुपए की गिरावट में खरीदारी की सलाह की सलाह होगी। स्टॉक में आगे 600 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। सुशील का कहना है कि अगले तीन महीने के नजरिए से देखें तो मीडिया के शेयरों में तेजी बढ़ सकती है। पीवीआर, बालाजी टेली इन सभी शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी। मीडिया में सारे के सारे शेयर खरीदारी के लिए अच्छे लग रहे हैं। सुशील का कहना है ANGEL BROKING में 4300 तक की तेजी संभव है। वहीं, HIND COPPER में 450 रुपए तक की तेजी संभव है। ये दोनों राकेट शेयर बन सकते हैं।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 13, 2024 3:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।