Credit Cards

17800-17850 के स्तर पर निफ्टी खरीदें, SL 17774 का रखें: अनुज सिंघल

अनुज सिघल ने कहा कि आज सबसे बड़ा ट्रेड 18000 कॉल राइटर के लिए होगा। 18000 कॉल का ओपन इंटरेस्ट 1.45 करोड़ शेयर है। निफ्टी का 10 DEMA 18022 पर मौजूद है। बड़ी शॉर्ट कवरिंग के लिए 18022 निकलना जरूरी है

अपडेटेड Jan 12, 2023 पर 10:08 AM
Story continues below Advertisement
बड़ी शॉर्ट कवरिंग के लिए 18022 निकलना जरूरी है। ट्रेडर्स 17950-18000 पर बिकवाली करें

मार्केट के सेटअप और बाजार में कमाई की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीस-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार के लिए आज बड़ा दिन है। वीकली ऑप्शन एक्सपायरी आज है। आज ही US और भारत दोनों के CPI महंगाई आंकड़े आएंगे। पूर्व एशियाई बाजारों में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। भारत में ज्यादातर रैली शॉर्ट कवरिंग के चलते आई है। निफ्टी बार-बार 17800 को टेस्ट कर रहा है। बैंक निफ्टी ने कल कुछ राहत दिखाई थी।

 भारतीय बाजार ग्लोबल कारणों से नहीं गिर रहे

अब लंबी पोजीशन के साथ बाजार महंगाई के आंकड़ों पर नजर रखेगा। अमेरिकी बाजारों में फिर नैस्डेक में ही ज्यादा तेजी है। नैस्डैक अब तक जनवरी के निचले स्तर से 9 फीसद चढ़ा है। US की 10 साल की यील्ड 3.54 पर दिख रही है। डॉलर इंडेक्स 102.8 पर आ गया है। भारतीय IT शेयरों में भी बॉटम बनने के साफ संकेत हैं। चीन और मेटल की तेजी लगातार जारी है। भारतीय बाजार ग्लोबल कारणों से नहीं गिर रहे हैं।


Shares on Brokers Radar: आईटीसी, पेटीएम, डीएलएफ, प्रेस्टीज, फिनिक्स मिल्स हैं ब्रोकर्स के टॉप कॉल्स

निफ्टी पर रणनीति,बड़ी शॉर्ट कवरिंग के लिए 18022 निकलना जरूरी

निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिघल ने कहा कि आज सबसे बड़ा ट्रेड 18000 कॉल राइटर के लिए होगा। 18000 कॉल का ओपन इंटरेस्ट 1.45 करोड़ शेयर है। निफ्टी का 10 DEMA 18022 पर मौजूद है। बड़ी शॉर्ट कवरिंग के लिए 18022 निकलना जरूरी है। ट्रेडर्स 17950-18000 पर बिकवाली करें।SL- 18022 का रखें। 20 DEMA-18125 पर अब बड़ा रजिस्टेंस है। नीचे दिसंबर का निचला स्तर 17774 सपोर्ट नजर आ रहा है। 17800-17850 के स्तर पर निफ्टी खरीदें। SL 17774 का रखें। सारी पोजीशन 3:30 बजे काटकर जाएं

निफ्टी बैंक पर कमाई की रणनीति

निफ्टी बैंक ने 200 अंकों से दिसंबर के निचले स्तरों को बचाया है। 42400-42500 पर अब बड़ा रजिस्टेंस है। निफ्टी बैंक के अहम स्तर 50 DEMA 42401 पर, 10 DEMA 42550 पर और 20 DEMA 42733 पर हैं। इन पर नजर रखें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।