Top 4 Intraday Stocks: बाजार में दूसरे दिन भी खरीदारी का मूड देखने को मिला। निफ्टी 23800 के ऊपर निकलने में कामयाब रहा। मंथली एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी में भी रिकवरी का मूड नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में आज अच्छी रौनक देखने को मिली। INDIA VIX 3% नीचे आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिवांगी सरडा ने आईजीएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि अमित सेठ ने युनाइटेड स्पिरिट्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए पेट्रोनेल एलएनजी पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने जेएसडब्ल्यू इंफ्रा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः IGL
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने IGL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 5.15 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 11 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ ने United Spirits में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि United Spirits में 1548 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1575-1585 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1535 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Petronet LNG
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने Petronet LNG पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Petronet LNG में 344 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 357-360 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 339 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः JSW Infra
Anand Rathi Shares & Stock के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से JSW Infra का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि JSW Infra के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 313 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 400 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)