कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 24 दिसंबर को बाजार सपाट खुला। सेंसेक्स करीब 14 अंक या 0.02 प्रतिशत ऊपर 78554.59 के स्तर पर खुला। निफ्टी 3.55 अंक या 0.01 प्रतिशत नीचे 23749.95 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1084 शेयर बढ़े। जबकि 493 शेयर गिरे। निफ्टी पर भारती एयरटेल, अदाणी एंटरप्राइजेज, बीईएल, टीसीएस और नेस्ले इंडिया के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, सिप्ला, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाइटन के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - GAIL
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें गेल का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 195.75 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 194 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Dabur
आशीष बहेती ने आज के लिए एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि डाबर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 515 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 525-535 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 505 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Interglobe Aviation
शिवांगी सरडा ने बाजार खुलते ही इंटरग्लोब एविएशन के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 4650 रुपये तक जा सकता है। इसमें 4458 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 4390 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का आज का इंट्राडे स्टॉक - IGL
शिल्पा राउत ने आज के लिए एनर्जी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईजीएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 396 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 410-440 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 370 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - LIC Housing Finance
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 589 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये चढ़कर 600 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 582 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Sun Pharma
राजेश सातपुते ने आज के लिए फार्मा स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सन फार्मा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1820 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1850 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)