Buzzing Stocks in News: मारुति सुजुकी से लेकर बजाज फाइनेंस तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks in News: बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के आज 26 अप्रैल को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 87 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती हैं
Buzzing Stocks: इंडिगो ने अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए 30 और जहाजों को खरीदने का ऑर्डर दिया है
Buzzing Stocks in News: बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के आज 26 अप्रैल को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 87 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती हैं। इन शेयरों में टेक महिंद्रा से लेकर मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस तक शामिल है।
1. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
मारुति सुजुकी इंडिया, HCL टेक्नोलॉजीज, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, बजाज फिनसर्व, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, CSB बैंक, एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया, फोर्स मोटर्स, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, मास्टेक, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज आज 26 अप्रैल को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
2. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra)
टेक महिंद्रा ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 40.9 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रहा। वहीं उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.2 फीसदी कम होकर 12,871 करोड़ रुपये रहा। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए हर शेयर पर 28 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
3. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 2,349 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से ब्याज आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है। बैंक को एक साल पहले इसी तिमाही में 2,043 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इंडसइंड बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कुल आय बढ़कर 14,707 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 12,174 करोड़ रुपये था।
4. बजाज फाइनेंस (Baja Finace)
दिग्गज NBFC कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,158 करोड़ रुपये रहा था। बजाज फाइनेंस ने कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14,932 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 11,368 करोड़ रुपये थी। कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 8,013 करोड़ रुपये रहा, , जो मार्च 2023 तिमाही में 6,254 करोड़ रुपये था। कंपनी ने प्रत्येक शेयर पर 36 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
5. आइनॉक्स विंड (Inox Wind)
आइनॉक्स विंड के बोर्ड ने शेयरधारकों को मौजूदा एक शेयर के बदले 3 बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह बोनस शेयर उन शेयरधारकों को जारी किए जाएंगे जिनके नाम ‘रिकॉर्ड डेट’ पर ‘सदस्यों के रजिस्टर’ में होंगे।
6. टाटा स्टील (Tata Steel)
ब्रिटेन के ट्रेड यूनियनों के साथ करीब 7 महीनों तक चले लंबी चर्चा के बाद, टाटा स्टील ने साउथ वेल्स के पोर्ट टैलबोट में 1.25 अरब पाउंड के निवेश पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। इस निवेश से कंपनी एक इलेक्ट्रिक ऑर्क फर्नेंस प्लांट लगाएगी।
7. साएंट लिमिटेड (Cyient Ltd)
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 196.9 करोड़ रहा। यह इसकी पिछली तिमाही में रहे 28.5 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि मार्च तिमाही में उसका रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.2 फीसदी बढ़कर 1,860.8 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 341.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही के मुकाबले 1.4 फीसदी अधिक है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 4.8 फीसदी बढ़कर 2,537.5 करोड़ रुपये रहा। कॉन्सटैंट करेंसी के टर्म में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5.1 फीसदी की दर से बढ़ा।
9. इंटरग्लोबल एविएशन (InterGlobe Aviation)
इंडिगो ने अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए 30 और जहाजों को खरीदने का ऑर्डर दिया है। ये ऑर्डर एयरबस A350-900 विमानों के लिए दिए गए हैं। फिलहाल इंडिगो 350 से अधिक विमानों को ऑपरेट करती है।
10. पीएसपी प्रोजेक्ट्स (PSP Projects)
कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट के जरिए 244 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बताया कि उसने बायर्स को कुल 36,41,791 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इन शेयरों को 670 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किया गया है।