Credit Cards

Buzzing Stocks: बजाज फाइनेंस से लेकर L&T फाइनेंस तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज गुरुवार 4 जुलाई को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 76 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Jul 04, 2024 पर 9:26 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: बजाज फाइनेंस का AUM जून तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़ा है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज गुरुवार 4 जुलाई को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 76 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में बजाज फाइनेंस से लेकर L&T फाइनेंस और सेलो वर्ल्ड तक शामिल हैं।

1. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

कंपनी ने बताया जून तिमाही में उसका असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 3.54 लाख करोड़ रहा। वहीं डिपॉजिट 26 फीसदी बढ़कर 62,750 करोड़। नए लोन की बुकिंग जून तिमाही में 10 फीसदी बढ़कर 1.09 करोड़ रहा।

2. एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance)


कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका रिटेल लोन बुक सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 84,440 करोड़ रुपये रहा। वहीं रिटेल डिस्टबर्समेंट 33 फीसदी बढ़कर 14,830 करोड़ रुपये रहा।

3. बंधन बैंक (Bandhan Bank)

बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका लोन एंड एडवासंजेस सालाना आधार पर 21.8 प्रतिशत बढ़कर 1,25,619 रुपये रहा। वहीं कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 22.8 फीसदी बढ़कर 1,33,203 करोड़ रुपये रहा। CASA डिपॉजिट में सालाना आधार पर 13.8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई।

4. आवास फाइनेंशियर्स (Aavas Financiers)

कंपनी के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। केदारा कैपिटल और पार्टनर्स ग्रुप अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर निकल सकती हैं।

5. वेदांता (Vedanta)

कंपनी के स्मेल्टरों में कास्ट मेटल एल्युमीनियम उत्पादन 5.96 लाख टन रहा, जो बेहतर कारोबाररी प्रदर्शन के कारण पिछले वर्ष की तुलना में 3% अधिक है। वहीं लांजीगढ़ रिफाइनरी में एल्युमीना का उत्पादन 5.39 लाख टन रहा, जो नई क्षमता के कारण पिछले वर्ष की तुलना में 36% अधिक है। हालांकि जून तिमाही में इसके ऑयल एंड गैस गैस उत्पादन में पिछले साल की तुलना में 17% की गिरावट आई।

6. सेलो वर्ल्ड (Cello World)

कंपनी ने 730 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इसके लिए फ्लोर प्राइस  852 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

7. सूर्योदय एसएफबी (Suryoday SFB)

कंपनी का जून तिमाही में ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 9,037 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका डिस्बर्समेंट 46 फीसदी बढ़कर 1,740 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का टोटल डिपॉजिट 42 फीसदी बढ़कर 8,137 करोड़ रुपये रहा। वहीं ग्रॉस-NPA घटकर 2.67 फीसदी पर आ गया।

8. जीई टीएंडडी इंडिया (GE T&D India)

कंपनी को फ्रांस के ग्रिड सॉल्यूशंस SAS से हाई वोल्टेड प्रोडेक्ट्स की सप्लाई और देखरेख के लिए 64 मिलियन यूरो का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा इसे दुबई के ग्रिड सॉल्यूशंस मिडिल ईस्ट FZE से भी 26 मिलियन यूरो का ऑर्डर मिला है।

9. ब्रिगेड ग्रुप (Brigade Group)

इस रियल एस्टेट कंपनी ने एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। करीब 8 एकड़ में फैसले इस प्रोजेक्ट में 12 लाख स्क्वायर फीट तक के डेवलपमेंट की क्षमता है। इसका ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू करीब 1,100 करोड़ रुपये है।

10. मैरिको (Marico)

कंपनी ने आधुनिक साइंस-आधारित पर्सनल केयर सेगमेंट में विस्तार करने के लिए काया (Kaya) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें- Sensex Journey: 18 साल में 70,000 प्वाइंट्स का सफर, सबसे तेज दस हजारी पड़ाव यह रहा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।