Buzzing Stocks: अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर बॉयोकॉन तक, निवेशक आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 1 मार्च को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 203 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 कंपनियों के शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जो खबरों के दम पर सुर्खियों में बने हुए हैं और जिनमें आज जोरदार हलचल देखने को मिल सकती हैं

अपडेटेड Mar 01, 2024 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: ऑटोमोबाइल कंपनियां आज अपने फरवरी महीने के बिक्री आंकड़े जारी करेंगे

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 1 मार्च को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 203 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 कंपनियों के शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जो खबरों के दम पर सुर्खियों में बने हुए हैं और जिनमें आज जोरदार हलचल देखने को मिल सकती हैं। इनमें अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर ऑटो कंपनियों तक के शेयर शामिल हैं।

1. ऑटो कंपनियों के शेयर (Auto Stocks)

ऑटोमोबाइल कंपनियां आज अपने फरवरी महीने के बिक्री आंकड़े जारी करेंगे। इसके चलते टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TVS मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, अशोक लीलैंड, और एस्कॉर्ट्स कुबोटा जैसे ऑटो शेयर आज फोकस में रहेंगे।

2. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)


कंपनी ने सहायक विजाग टेक पार्क में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अदाणी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स को 150.81 करोड़ रुपये में बेच दी है। इसके साथ ही विजाग टेक पार्क कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रह गई है।

3. बायोकॉन (Biocon)

अमेरिकी फूड एंड ड्रग रेगुलेटर (US FDA) ने 20 से 28 फरवरी के दौरान बायोकॉन बायोलॉजिक्स के बायोकॉन कैंपस (साइट 1) प्लांट का दौरा किया। यह प्लांट पशु चिकित्सा इस्तेमाल में आने आरएच-इंसुलिन (आरएचआई) दवा की सप्लाई से जुड़ा हुआ है। USFDA की टीम ने प्लांट के निरीक्षण के बाद, चार टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया। कंपनी ने बताया कि वह तय समयसीमा के भीतर यूएस एफडीए को अपनी कार्रवाई की योजना सौंपेगी और इन टिप्पणियों का जल्द से जल्द समाधान निकालेगी।

4. गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries)

गोदरेज इंडस्ट्रीज ने अपनी सहायक कंपनी गोदरेज कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी पहले के 87.23 प्रतिशत से बढ़ाकर 89.48 प्रतिशत कर दी है। इसने जून 2023 से फरवरी 2024 तक ये अतिरिक्त 2.25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। गोदरेज कैपिटल एक मुख्य इनवेस्टमेंट कंपनी है जिसके पास गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस और गोदरेज फाइनेंस के इक्विटी शेयर हैं।

5. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के अतिरिक्त 25,14,365 इक्विटी शेयर लगभग 431 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। इसके चलते ICICI लोम्बार्ड अब बैंक की सहायक कंपनी बन गई है। 27 फरवरी को इसने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में 1,356 करोड़ रुपये में 80,98,658 इक्विटी शेयर खरीदे थे।

6. वेदांता (Vedanta)

सुप्रीम कोर्ट ने वेदांता की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने तमिलनाडु में स्थित स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट को फिर से खोलने की मांग थी। कोर्ट ने कहा कि उसे सस्टेनबल डेवलपमेंट के सिद्धांत का ध्यान रखना होगा और इलाके के लोगों का स्वास्थ्य और कल्याण अत्यंत चिंता का विषय है।

7. टीवीसी मोटर कंपनी (TVS Motor Company)

इसकी सहायक कंपनी टीवीएस मोटर (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने 2 मिलियन यूरो का भुगतान किया है और किलवाट जीएमबीएच में 8,000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण शुरू किया है। अधिग्रहण के बाद, किलवाट जीएमबीएच में टीवीएस मोटर (सिंगापुर) की हिस्सेदारी किलवाट जीएमबीएच के नए जारी शेयरों के जरिए 39.28 प्रतिशत से बढ़कर 49 प्रतिशत हो जाएगी।

8. लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

इस दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने गुजरात के हजीरा में एएम नाइक हेवी इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट में अपना पहला स्वदेशी निर्मित इलेक्ट्रोलाइजर चालू करने की घोषणा की है।

9. एमओआईएल (MOIL)

भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस मैंगनीज-अयस्क खनन कंपनी ने 1 मार्च से MN-44 प्रतिशत से कम मैंगनीज सामग्री वाले फेरो ग्रेड की कीमतों को 5 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है।

10. लेमन ट्री होटल (Lemon Tree Hotels)

इस होटल चेन ने राजस्थान के कुंभलगढ़ में लेमन ट्री रिजॉर्ट खोला है। कंपनी की यह राजस्थान में सातवीं प्रॉपर्टी है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 01, 2024 9:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।