Buzzing Stocks: अशोक लीलैंड से लेकर विप्रो तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 21 फरवरी को कारोबार की शुरुआत सपाट रहने की उम्मीद है। निफ्टी इंडेक्स करीब 15 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है
Buzzing Stocks: हिंडाल्को की सहायक कंपनी नोवेलिस ने IPO के लिए आवेदन किया है
Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 21 फरवरी को कारोबार की शुरुआत सपाट रहने की उम्मीद है। गिफ्टी निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक निफ्टी इंडेक्स आज 15 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है। इसमें अशोक लीलैंड से लेकर विप्रो और हिंडाल्को तक के शेयर शामिल हैं।
1. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland)
कमर्शियल वाहन बनाने वाली इस कंपनी ने ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश में एक नया एकीकृत कमर्शियल व्हीकल प्लांट खोलने का फैसला किया है।
2. विप्रो (Wipro)
कंपनी ने 'विप्रो एंटरप्राइज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-रेडी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। यह एक नई सेवा जो ग्राहकों को अपने एंटरप्राइज-स्तर की, पूरी तरह से एकीकृत और अनुकूलित AI इकोसिस्टम बनाने में मदद करेगा। विप्रो एंटरप्राइज AI-रेडी प्लेटफॉर्म आईबीएम वॉटसनएक्स AI और डेटा प्लेटफॉर्म का लाभ उठाता है।
3. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries)
इसकी अमेरिकी सहायक कंपनी नोवेलिस ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए आवेदन किया है। शेयरों की पेशकश नोवेलिस के एकमात्र शेयरधारक, एवी मिनरल्स (नीदरलैंड्स), जो हिंडाल्को की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, की ओर से पेश किए जाने की उम्मीद है।
4. व्हर्लपूल ऑफ इंडिया (Whirlpool of India)
इसकी प्रमोटर व्हर्लपूल मॉरीशस ने कंपनी के 3,03,89,239 इक्विटी शेयर बेचे हैं, जो इसकी 23.95 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों को 1,277.02 रुपये की औसत कीमत पर बेचा गया है और इस डील की कुल वैल्यू 3,880.8 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2023 तक कंपनी में प्रमोटर की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। हालांकि, दूसरी आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड, DSP म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, SBI म्यूचुअल फंड और सोसाइटी जेनरल ओडीआई ने 1,30,66,018 शेयर खरीदे, जिसका वैल्यू 1,668.52 करोड़ रुपये थी।
ZEE ने एक मीडिया रिपोर्ट पर साफ किया कि कंपनी सोनी के साथ मर्जर की बातचीत को फिर से शुरू नहीं कर रही है। ZEE ने कहा कि वह किसी भी बातचीत में शामिल नहीं हुआ है। इसने स्पष्ट रूप से पुष्टि किया कि सोनी के साथ मर्जर बातचीत फिर से शुरू करने वाली रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत है।
6. एबीबी इंडिया (ABB India)
कंपनी ने दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 345 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। वहीं इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 2,757 करोड़ रुपये हो गया। बोर्ड ने 23.8 रुपये प्रति शेयर रुपये के अंतरिम डिविडेंड की भी सिफारिश की है।
7. टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Tourism Finance Corporation of India)
निवेशक आदित्य कुमार हलवासिया ने एक बल्क डील में 209.75 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी के 1,18,02,094 इक्विटी शेयर (करीब 13.05 प्रतिशत हिस्सेदारी) खरीदे हैं। हालांकि, इसी दौरान विदेशी निवेशक वेरेनियम इंडिया अपॉर्च्यूनिटीज पूरे 30,97,461 इक्विटी शेयर बेचकर TFCI से बाहर निकल गई और वेरेनियम कैपिटल एडवाइजर्स ने 10,04,400 इक्विटी शेयर बेच दिए।
8. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
बैंक की कमिटी ऑफ डायरेक्टर्स ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) मुद्दों के जरिए 3,000 करोड़ रुपये तक धन जुटाने की मंजूरी दे दी है। QIP इश्यू 20 फरवरी को 142.78 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के न्यूनतम मूल्य के साथ खुला।
9. शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare)
टीए एफआईआई निवेशकों ने फार्मा कंपनी में 422.22 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 5 लाख शेयर बेचे।
10. जीओसीएल कॉर्पोरेशन (GOCL Corporation)
प्रमोटर हिंदुजा कैपिटल, मॉरीशस ने एक बल्क डील के जरिए कंपनी में अपनी करीब 1 फीसदी हिस्सेदारी घटाकर 72.83 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 73.83 प्रतिशत था। इससे कंपनी को डिफेंस सेक्टर में अपना कारोबार शुरू करने और विस्तार करने के लिए आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने में मदद मिलेगी। GOCL कॉरपोरेशन में हिंदुजा कैपिटल की हिस्सेदारी को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश माना जाता है।