यम रेस्टोरेंट्स इंडिया (Yum Restaurants India) ब्लॉक डील के जरिए देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) में अपनी पूरी 4.4 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। यम रेस्टोरेंट्स इस स्टेक सेल के जरिए 814.8 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। CNBC-TV18 ने आज 20 फरवरी को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 153.5 रुपये प्रति शेयर तय होने की संभावना है। आज 20 जनवरी को देवयानी इंटरनेशनल के शेयर 165.85 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका मतलब है कि फ्लोर प्राइस देवयानी इंटरनेशनल के क्लोजिंग प्राइस से 7.6 फीसदी डिस्काउंट पर है।
Devyani International में किसकी-कितनी हिस्सेदारी
30 दिसंबर तक यम रेस्टोरेंट्स इंडिया के पास देवयानी इंटरनेशनल में 5 करोड़ शेयर थे। यम रेस्टोरेंट्स इंडिया ने सितंबर 2021 में देवयानी इंटरनेशनल में 4.41 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी जिसके बाद उसने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखी थी। यम रेस्टोरेंट्स इंडिया के अलावा सेबर इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंट्स के पास कंपनी में 1.01 फीसदी स्टेक है। वहीं ड्यूनर्न इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई लिमिटेड की देवयानी इंटरनेशनल में 2.94 फीसदी हिस्सेदारी है।
Devyani International के बारे में
देवयानी इंटरनेशनल यम ब्रांड्स की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है जो भारत में केएफसी, पिज्जा हट और टैको बेल का संचालन करती है और कोस्टा कॉफी की एकमात्र फ्रेंचाइजी है। आज यह स्टॉक 0.33 फीसदी बढ़कर 165.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ हैं। कंपनी का मार्केट कैप 19,981 करोड़ रुपये है। कंपनी ने पिछले 5 सालों में 53.7 फीसदी CAGR की अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है।