Buzzing Stocks: इंडिगो से लेकर मामाअर्थ तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 24 मई को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 42.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल दिखने की उम्मीद है
Buzzing Stocks: फोर्टिस हेल्थकेयर का शुद्ध मुनाफा 46.88% प्रतिशत बढ़कर 203.1 करोड़ रुपये रहा
Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 24 मई को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 42.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल दिखने की उम्मीद है। इनमें इंडिगो से लेकर फोर्टिस हेल्थकेयर और मामाअर्थ तक के शेयर शामिल हैं।
1. इंडिगो (Indigo)
इस एयरलाइन कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 106.1% प्रतिशत बढ़कर 1,894.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 26 प्रतिशत बढ़कर 17,825.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 14,160.6 करोड़ रुपये था।
मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी का मार्च तिमाही में 30.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जबकि इसके पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 161.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 21.5 प्रतिशत बढ़कर 471.09 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 387.9 करोड़ रुपये था।
कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 46.88% प्रतिशत बढ़कर 203.1 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 138.3 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 8.7 प्रतिशत बढ़कर 1,785.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,642.7 करोड़ रुपये था।
कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 200.6% प्रतिशत बढ़कर 116.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 38.7 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 33 प्रतिशत बढ़कर 614.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 462.3 करोड़ रुपये था।
5. जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement)
कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 41.1% प्रतिशत बढ़कर 162 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 114.8 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 4.4 प्रतिशत बढ़कर 1,780.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,780.9 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने मार्च तिमाही में 24.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जबकि इसके पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 8.04 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 10.7 प्रतिशत बढ़कर 291.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 263.6 करोड़ रुपये था।
7. गैब्रियल इंडिया (Gabriel India)
कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 56.1% प्रतिशत बढ़कर 52.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 33.8 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 16.5 प्रतिशत बढ़कर 858.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 737 करोड़ रुपये था।
8. एचसीएल टेक (HCL Tech)
कंपनी ने हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज से 22.5 करोड़ डॉलर में कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ग्रुप (CTG) के कुछ एसेट्स का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण में उद्योग-अग्रणी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP), इंजीनियरिंग और R&D टैलेंट, और टॉप ग्लोबल कम्युनिकेशन प्रोवाइडर्स के साथ क्लाइंट रिलेशन शामिल हैं।
9. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE)
ZEE ने बताया कि कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) और बांग्ला एंटरटेनमेंट अपने मर्जर समझौते के दायित्वों का पालन करने में विफल रहे हैं। इसके चलते ZEE ने इस समझौते को तोड़ दिया है। साथ ही कल्वर मैक्स और BEPL को समझौते के मुताबिक 9 करोड़ डॉलर की टर्मिनेशन फीस का भुगतान करने के लिए कहा है।
10. ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर (Transformers and Rectifiers)
कंपनी को 359 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं, जिसमें अल अनवर इंटरनेशनल से 161 करोड़ रुपये के ट्रांसफॉर्मर का एक्सपोर्ट ऑर्डर भी शामिल है। इसके अलावा, कंपनी को अडानी ग्रुप से 179 करोड़ रुपये के ट्रांसफॉर्मर का ऑर्डर मिला है।