Buzzing Stocks: बायोकॉन से लेकर JSW इंफ्रा तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 26 फरवरी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्टी निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 26 फरवरी को 19 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है
Buzzing Stocks: JSW इंफ्रास्ट्रक्चर को वीओ चिदंबरनार पोर्ट अथॉरिटी से एक ऑर्डर मिला है
Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 26 फरवरी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्टी निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 26 फरवरी को 19 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इनमें बायोकॉन से लेकर JSW इंफ्रास्ट्रक्टर और आदित्य बिड़ला कैपिटल जैसे स्टॉक शामिल हैं-
1. बायोकॉन (Biocon)
बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ने बैंक की ओर से कंपनी की सहायक कंपनी बायोकॉन जेनेरिक्स इंक को दी गई 20 मिलियन डॉलर की टर्म लोन सुविधा को सुरक्षित करने के लिए मिजुहो बैंक के पक्ष में 20 मिलियन डॉलर की कॉर्पोरेट गारंटी दी है। कॉर्पोरेट गारंटी 5 साल के लिए वैध है।
जेएसडब्ल्यू ग्रुप की इस कंपनी को वीओ चिदंबरनार पोर्ट अथॉरिटी से एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बंदरगाहर पर ड्राई बल्क कार्गो को संभालने के लिए नॉर्थ कार्गो बर्थ-III (एनसीबी-III) के मशीनीकरण के लिए मिला है। इस ऑर्डर को पीपीपी रूट के जरिए पूरा किया जाएगा।
3. एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics)
पुणे मुख्यालय वाली इनवेस्टमेंट कंपनी सेजियोन इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स एलएलपी ने खुले बाजार लेनदेन के जरिए 1,075 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2.5 लाख इक्विटी शेयर (जो भुगतान की गई इक्विटी के 0.68% के बराबर) खरीदे हैं।
4. फोसेको इंडिया (Foseco India)
कंपनी का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 16.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को बढ़ी रेवेन्यू और दूसरे स्रोतों से आई अधिक आय से अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली है। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 15.7% बढ़कर 122.3 करोड़ रुपये हो गया।
5. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
बैंक, ज्यूरिख और कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने आपसी रूप से सहमति जताई है कि ज्यूरिख 5,560 करोड़ रुपये में कोटक जनरल में 70% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। इससे पहले नवंबर 2021 को एक फाइलिंग में कंपनी ने बताया था कि, ज्यूरिख इंश्योरेंस को कोटक जनरल में शुरुआत में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना था और इसके बाद अगले 3 सालों में यह 19 फीसदी और हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
6. रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries)
कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक बानाने वाली इस कंपनी ने दिसंबर 2023 (Q4CY23) को समाप्त तिमाही में 107.9 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड शुद्ध घाटा दर्ज किया। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसे 12.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 25% गिरकर 410 करोड़ रुपये हो गया।
7. RITES
कंपनी को आईआईटी भुवनेश्वर से उसके स्थायी कैंपस के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) की नियुक्ति के लिए औपचारिक लेंटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है।
8. आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital)
कंपनी ने आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल (ABCDL) में राइट्स इश्यू के जरिए 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश के बाद, आदित्य बिड़ला कैपिटल की प्रतिशत शेयरधारिता में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ABCDL कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी हुई है।
9. स्किपर (Skipper)
पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर बनाने वाली कंपनी स्किपर लिमिटेड ने रविवार को कहा कि उसे पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) से 737 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका अत्याधुनिक 765 केवी पारेषण लाइन के डिजाइन, आपूर्ति और निर्माण के लिए मिला।
10. अरविंद स्मार्टस्पेस (Arvind SmartSpaces)
ICICI प्रूडेंशियल इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड ने इस रियल एस्टेट कंपनी के 582 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 4.65 लाख इक्विटी शेयर (1.02% हिस्सेदारी के बराबर) खरीदे हैं। हालांकि दूसरी ओर निवेशक कौशल्या रियलसर्व एलएलपी ने कंपनी के 7 लाख इक्विटी शेयर 582.02 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे। दिसंबर 2023 तक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 6.29% या 28.5 लाख शेयर थी।