Buzzing Stocks: एलआईसी से लेकर क्रॉम्पटन ग्रीव्स तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज सोमवार 18 मार्च को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 48 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Mar 18, 2024 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: क्रॉम्पटन ग्रीव्स को अपने आविष्कार, लीनियर नोड ट्यूबलर लाइटिंग सिस्टम के लिए पेटेंट मिला है

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज सोमवार 18 मार्च को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 48 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में एलआईसी से लेकर क्रॉम्प्टन ग्रीव्स तक शामिल हैं।

1. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

बीमा सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी को अपने कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। सरकार ने एलआईसी को वेतन बिल में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी 1 अगस्त 2022 की पुरानी तिथि से प्रभावी होगा।

2. क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (Crompton Greaves Consumer Electricals)


कंपनी को अपने आविष्कार, लीनियर नोड ट्यूबलर लाइटिंग सिस्टम के लिए पेटेंट मिला है। यह पेटेंट आधिकारिक तौर पर 20 सालों के लिए प्रदान किया गया है, जो 14 अगस्त 2020 से प्रभावी है। इसके अलावा, सचिन फर्तियाल ने व्यक्तिगत व्यावसायिक कारणों से कंपनी के होम इलेक्ट्रिकल्स सेगमेंट के बिजनेस यूनिट हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 9 अप्रैल से अपने कर्तव्यों से मुक्त हो जाएंगे।

3. आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (Aditya Birla Fashion and Retail)

आदित्य बिड़ला को TCNS क्लोदिंग के खुद में मर्जर की योजना के लिए बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से ऑब्जर्वेशन लेटर मिले हैं। स्टॉक एक्सचेंजों से इस योजना के लिए 'कोई प्रतिकूल आपत्ति नहीं' और 'कोई आपत्ति नहीं' की टिप्पणी मिली है। अब इस स्कीम को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल से मंजूरी मिलने का इंतजार है।

4. ल्यूपिन (Lupin)

अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर (US FDA) ने 6 मार्च से 15 मार्च तक औरंगाबाद स्थित ल्यूपिन की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया। जांच के बाद रेगुलेटर ने कंपनी को ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया। ल्यूपिन ने कहा कि उसे US FDA की ओर से उठाई गई चिंता को दूर करने का भरोसा है और वह जल्द से जल्द इसका समाधान करेगी।

5. जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences)

इस फार्मा कंपनी को फिनास्टराइड और टैडालाफिल कैप्सूल को बेचने के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर (US FDA) से अंतिम मंजूरी मिल गई है। यह फिनस्टरराइड और टाडालाफिल कैप्सूल के लिए मंजूरी पाने वाली पहली कंपनी है, ऐसे में यह 180 दिनों की CGT एक्सक्लूसिविटी के लिए योग्य है। सौम्य प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया के इलाज के लिए फिनस्टरराइड और टाडालाफिल का उपयोग किया जाता है।

6. इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International)

कंपनी को मिजोरम में 2.5 किलोमीटर की ट्विन-ट्यूब यूनिडायरेक्शनल आइजोल बाईपास सुरंग के निर्माण के लिए नेशनल हाईवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NHIDCL) से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही कंपनी को NH-6 पर सैरांग से फियाओक तक 2.1 किलोमीटर की सहायक सड़क भी बनानी है। कंपनी ने यह पूरा ऑर्डर करीब 630.66 करोड़ रुपये की बोली लगाकर जीता है।

7. एसजेवीएन (SJVN)

इसकी सहायक कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी (SGEL) को जीयूवीएनएल चरण XXIII में 200 मेगावाट की सोलर परियोजना के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम (GUVNL) से लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है। इस परियोजना के निर्माण और विकास की अस्थायी लागत 1,100 करोड़ रुपये है।

8. जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy)

इसकी सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को SECI विंड पावर प्रोजेक्ट्स (ट्रेंच XVI) के ग्रीनशू विकल्प के तहत अतिरिक्त 500 मेगावाट विंड क्षमता के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है। इसके बाद, SECI किश्त XVI के तहत JSW नियो को आवंटित कुल क्षमता 1,000 मेगावाट हो गई है।

9. रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India)

कंपनी को BMC के हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए HMIS (हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग, संचालन और रखरखाव के लिए ग्रेटर मुंबई नगर निगम से ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 351.95 करोड़ रुपये का है।

10. डॉ लाल पैथलैब्स (Dr Lal PathLabs)

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शंख बनर्जी को चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और की मैनेजेरियल एंप्लॉयी (KMP) के रूप में दोबारा नियुक्त करने की मंजूरी दे दी। उनका दूसरा कार्यकाल 21 मई, 2024 से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें- Multibagger stock : 3 साल में 2200% रिटर्न, स्पीकर-माइक्रोफोन बनाती है कंपनी, क्या आपने किया है निवेश?

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Mar 18, 2024 8:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।