Buzzing Stocks: रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर कोल इंडिया तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News Today: भारतीय शेयर बाजार के आज 29 फरवरी को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 83.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता हैं

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: सेबी ने ICICI सिक्योरिटीज को प्रशासनिक चेतावनी जारी की है

Buzzing Stocks in News Today: भारतीय शेयर बाजार के आज 29 फरवरी को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 83.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर कोल इंडिया और पीबी फिनटेक तक के स्टॉक शामिल हैं।

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliacne Industries)

अरबपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने बुधवार को भारत में अपने मीडिया परिचालन का विलय कर 70,000 करोड़ रुपये की एक बड़ी कंपनी बनाने की घोषणा की। कंपनियों ने एक बयान में कहा कि संयुक्त कंपनी में रिलायंस और उसकी सहायक इकाइयों की हिस्सेदारी 63.16 प्रतिशत होगी। दूसरी ओर डिज्नी के पास बाकी 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। रिलायंस ने ओटीटी कारोबार को बढ़ाने के लिए संयुक्त उद्यम में लगभग 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करने पर भी सहमति जताई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी संयुक्त कंपनी की चेयरपर्सन बनेंगी, जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।

2. कोल इंडिया (Coal India)


कोल इंडिया लिमिटेड ने बताया कि वह ओडिशा में कोयला-से-रसायन बनाने की परियोजना के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के साथ संयुक्त उद्यम में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, "BHEL की पीएफबीजी (प्रेशराइज्ड फ्लुइडाइज्ड बेड गैसीफिकेशन) तकनीक का इस्तेमाल करके शुरुआत में 2000 टन प्रति दिन क्षमता वाले अमोनियम नाइट्रेट प्लांट लगाकर कोयला-से-रसायन कारोबार शुरू करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाई जाएगी।"

3. पीबी फिनटेक (PB Fintech)

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने पीबी फिनटेक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स (पॉलिसीबाजार) को 28 फरवरी से कंपोजिट बीमा ब्रोकर के रूप में काम करने के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया है। इसके बाद, पॉलिसीबाजार की कैटेगरी को डायरेक्ट बीमा ब्रोकर (जीवन और सामान्य) से बदलकर कंपोजिट बीमा ब्रोकर कर दिया गया है।

4. एनटीपीसी (NTPC)

एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने महाराष्ट्र में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क को विकसित करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने के मकसद से महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने कहा कि यह ज्वाइंट वेंचर फर्म चरणबद्ध तरीके से गीगावाट स्तर के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क और परियोजनाओं का विकास करेगी।

5. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities)

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ICICI सिक्योरिटीज को प्रशासनिक चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी कंपनी की मर्चेंट बैंकिंग गतिविधियों के खातों और रिकॉर्ड के जांच के संबंध में जारी की गई है। ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि प्रशासनिक चेतावनी का कंपनी की वित्तीय, कारोबारी या अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

6. जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel)

कंपनी ने 27 फरवरी को मुंबई में एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, जेएसडब्ल्यू ग्रीन स्टील का गठन किया है।

7. ऑयल इंडिया (Oil India)

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड, यदि कोई हो, पर विचार करने के लिए 8 मार्च को बैठक होगी।

8. साएंट (Cyient)

आईटी सेवा कंपनी ने मैनपावर प्लेसमेंट मुहैया कराने के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, Cyient ग्लोबल कैप्टिव सॉल्यूशंस का गठन किया है।

9. जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks)

कंपनी की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी डीपी यूरेशिया एनवी के शेयरों की ट्रेडिंग लंदन स्टॉक एक्सचेंज में 28 फरवरी को फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी ने रद्द कर दिया था।

10. बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स (BGR Energy Systems)

प्रमोटर शशिकला रघुपति ने शेयर बाजार के जरिए कंपनी के 17,73,243 इक्विटी शेयर (2.46% हिस्सेदारी के बराबर) बेचे हैं। इन शेयरों को 55.81 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया है। इसके साथ ही अब उनकी शेयरहोल्डिंग कंपनी में घटकर 19.74% हो गई है, जो दिसंबर 2023 के अंत में 23.99% थी। वहीं दूसरी ओर हालांकि, अनीता जयदीप संपत ने बीजीआर में 54.85 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 4 लाख शेयर खरीदे, और मालती नरेंद्र संपत ने 54.87 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 4 लाख शेयर खरीदे।

यह भी पढ़ें- Dividend Stocks: Oil India बांटेगी Q3 का रिकॉर्ड मुनाफा, डिविडेंड पर इस दिन होगा फैसला

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 29, 2024 9:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।