Buzzing Stocks: टाटा मोटर्स से लेकर ग्लैंड फार्मा तक, आज इन 10 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन
Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 9 अप्रैल को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 59.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकता है
Buzzing Stocks: एक्सिस बैंक के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है
Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 9 अप्रैल को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 59.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में टाटा मोटर्स से लेकर ग्लैंड फार्मा और एक्सिस बैंक तक शामिल हैं।
1. टाटा मोटर्स (Tata Motors)
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) की खुदरा बिक्री वित्त वर्ष 2024 में 22 प्रतिशत बढ़कर 4,31,733 यूनिट्स रही। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। वहीं कंपनी की थोक बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 4,01,303 यूनिट्स रही। मार्च तिमाही में JLR की थोक बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 1,10,190 यूनिट्स रही। वहीं खुदरा बिक्री 11 प्रतिशत यूनिट्स 1,14,038 इकाई रही।
2. सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards)
देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका रेवेन्यू करीब 10 प्रतिशत 131.8 करोड़ रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 120 करोड़ रुपये था। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2024 में भी कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 10 प्रतिशत रही और यह पिछले वर्ष के 553.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 608.6 करोड़ रुपये रहा।
3. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
एक्सिस बैंक के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। विदेशी निवेशक, बेन कैपिटल इस डील के जरिए बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी को कम करना चाहता है। इस डील का साइज करीब 43 करोड़ डॉलर का हो सकता है। शेयरों को 1,071 रुपये से 1,076.05 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर आफर किया गया है।
4. ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma)
ग्लैंड फार्मा के शेयरों में आज एक ब्लॉक डील देखने को मिल सकता है। इस डील के जरिए कंपनी के पूर्व प्रमोटर डॉ रवि पेनमेत्सा से जुड़ी 2 दो संस्थाएं- निकोमैक मशीनरी और RP एडवाइजरी सर्विसेज अपनी हिस्सेदारी बेचेंगी। जानकारी के मुताबिक इस डील का साइज 15 करोड़ डॉलर हो सकता है। ब्लॉक डील के लिए न्यूनतम भाव 1,725 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो इसको सोमवार के बंद भाव के मुकाबले करीब 7.2 प्रतिशत कम है।
5. दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon)
इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने 1,092.46 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए L-1 बोलीदाता घोषित किया है।
6. शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare)
फार्मा कंपनी ने 477.33 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस के साथ 8 अप्रैल को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू खोला। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 12 अप्रैल को बैठक होनी है, जिसमें QIP के इश्यू प्राइस पर विचार किया जाएगा।
7. यूको बैंक (UCO Bank)
बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कुल कारोबार सालाना आधार पर 9.62 प्रतिशत बढ़कर 4.50 लाख करोड़ रुपये रहा। बैंक का कुल एडवांसेज मार्च तिमाही में 15.92 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं डिपॉजिट इसी अवधि में 5.53 प्रतिशत बढ़कर 2.63 लाख करोड़ रुपये रहा।
8. एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering)
इस इंफ्रा कंपनी ने 'HG चेन्नई-तिरुपति (II) राजमार्ग' नाम से एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी का गठन किया है। यह एक स्पेशल परपज व्हीकल है, जिसका उद्देश्य आंध्र प्रदेश में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से मिले 862.11 रुपये के हाईवेज प्रोजेक्ट को पूरा करना है।
9. आरबीएल बैंक (RBL Bank)
विदेशी निवेशक सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने बैंक के 66.97 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। यह बैंक की 1.11 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों को 255.4 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर खरीदा गया है और इसकी कुल वैल्यू 171.04 करोड़ रुपये आती है।
10. एनसीएल इंडस्ट्रीज (NCL Industries)
कंपनी ने कहा कि मार्च तिमाही के दौरान उसका सीमेंट उत्पादन सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 7.30 लाख मीट्रिक टन रहा। वहीं सीमेंट डिस्पैच 4 प्रतिशत बढ़कर 7.39 लाख मीट्रिक टन हो गया। इसी अवधि के दौरान सीमेंट बोर्ड का उत्पादन 17 प्रतिशत बढ़कर 21,976 मीट्रिक टन रहा, जबकि डिस्पैच 5 प्रतिशत बढ़कर 21,651 मीट्रिक टन हो गया।