Block Deal: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) के शेयरों में आज भारी हलचल देखने को मिल सकती है। इसकी वजह ये है कि इसके दो शेयरहोल्डर अपनी 4.4 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। सीएनबीसी-टीवी 18 को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक ब्लॉक डील के जरिए निकोमैक मशीनरी प्राइवेट लिमिटेड (Nicomac Machinery Private Ltd) और आरपी एडवायजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (RP Advisory Services Private Ltd) 1400 करोड़ रुपये में कुल मिलाकर करीब 4.4 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। खास बात ये है कि जो बची हुई हिस्सेदारी होगी, उसके लिए 60 दिनों का लॉक दिन फिक्स किया गया है।
किस भाव पर होगी Gland Pharma के शेयरों की ब्लॉक डील?
ग्लैंड फार्मा के शेयरों की ब्लॉक डील के लिए प्रति शेयर 1725 रुपये का भाव तय किया गया है। यह इसके मौजूदा भाव से 7.34 फीसदी डिस्काउंट पर है। यह शेयर सोमवार 8 अप्रैल को BSE पर 1861.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस सौदे के लिए बेस साइज 1,249.7 करोड़ रुपये का है जिसमें 151.1 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयरों की बिक्री का भी विकल्प रखा गया है। इस सौदे के लिए सिटीग्रुप बुक रनर है।
पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 में ग्लैंड फार्मा का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17.3 फीसदी उछलकर ₹191.9 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 64.7 फीसदी उछलकर ₹1,545.2 करोड़ और EBITDA भी 23.1% चढ़कर ₹356.4 करोड़ पर पहुंच गया। शेयरों की बात करें तो पिछले साल 22 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 861.50 रुपये पर था। इस लेवल से 9 महीने में यह करीब 155 फीसदी उछलकर 7 फरवरी 2024 को 2,195.75 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से फिलहाल यह 15 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इसका फुल मार्केट कैप 30,664.16 करोड़ रुपये है।