Buzzing Stocks: टाटा मोटर्स से लेकर नायका तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 8 जुलाई को गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 29.5 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Jul 08, 2024 पर 9:29 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stock: टाटा मोटर्स की सहयोगी जगुआर लैंड रोवर की पहली तिमाही में बिक्री 5% बढ़ी है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 8 जुलाई को गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 29.5 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में टाटा मोटर्स से लेकर नायका और टाइटन तक शामिल हैं।

1. टाटा मोटर्स (Tata Motors)

इसकी सहयोगी जगुआर लैंड रोवर की होलसेल बिक्री जून तिमाही में 5% बढ़कर 97,755 यूनिट्स रही। वहीं रिटेल बिक्री 9% बढ़कर 1.11 लाख यूनिट्स रही। रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट मॉडल की थोक बिक्री में क्रमशः 22% और 46% की बढ़ोतरी हुई।

2. बैंक ऑप बड़ौदा (Bank of Baroda)


बैंक को डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 7,500 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त पूंजी जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा बैंक अफोर्जेबल हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के फाइनेंस के लिए लॉन्ग-टर्म बॉन्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा।

3. एनएलसी इंडिया (NLC India)

ओडिशा के अंगुल में स्थित मचकाटा कोयला खदान के लिए कंपनी सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है। यह ओडिशा में दूसरा कमर्शियल कोल माइन ब्लॉक है। इस कोल माइन में कुल 1,377 मिलियन टन कोयला भंडार है, जिसकी अधिकतम रेटेड क्षमता 30 मिलियन टन प्रति वर्ष है।

4. जेएम फाइनेंशियल (JM Financials)

बोर्ड ने जेएम फाइनेंशियल द्वारा जेएम फाइनेंशियल क्रेडिट सॉल्यूशंस (JMFCSL) में 1,282 करोड़ रुपये में 42.99% हिस्सेदारी के अधिग्रहण और जेएम फाइनेंशियल से जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (JMFARC) में 71.79% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को अपनी मंजूरी दे दी है। इस सौदे के बाद, JMFCSL में जेएम फाइनेंशियल की हिस्सेदारी बढ़कर 89.67% हो जाएगी और JMFARC में JMFCSL की हिस्सेदारी बढ़कर 81.77% हो जाएगी।

5. बंधन बैंक (Bandhan Bank)

बोर्ड ने रतन कुमार केश को बैंक के अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है, जो 10 जुलाई से प्रभावी होगा। उनकी नियुक्ति तीन महीने के लिए या नए एमडी और सीईओ के कार्यभार संभालने तक के लिए हुई हैं। फिलहाल केश कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ ऑफरेटिंग ऑफिसर हैं।

6. टाइटन (Titan)

कंपनी का स्टैंडअलोन बिजनेस जून तिमाही में 9% की दर से बढ़ा है। कंपनी ने जून तिमाही में 61 स्टोर जोड़े, जिससे कुल रिेटेल नेटवर्क की उपस्थिति बढ़कर 3,096 स्टोर हो गई। ज्वैलरी सेगमेंट में 9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। घड़ियां और वियरेबल्स सेगमेंट में 15% की बढ़ोतरी हुई।

7. नायका (Nykaa)

कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू ग्रोथ लगभग 22-23% रहने की उम्मीद है। ब्यूटी वर्टिकल का रेवेन्यू ग्रोथ लगभग 22-23% रहने की उम्मीद है। फैशन वर्टिकल से लगभग 20% की रेवेन्यू ग्रोथ आने की उम्मीद है।

8. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

बैंक का टोटल डिपॉजिट जून तिमाही में 8.52 फीसदी बड़कर 12.24 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं बैंक का ग्लोबल ग्रॉस एडवांसेज इस दौरान 11.46 फीसदी बढ़कर 9.12 लाख करोड़ रुपये रहा। जबकि डोमेस्टिक CASA 3.76 फीसदी बढ़कर 3.99 लाख करोड़ रुपये रहा।

9. मैरिको (Marico)

कंसॉलिडेटेट रेवेन्यू हाई सिंगल डिजिट में रही और बाकी साल में भी तेजी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन भी सालाना आधार पर बेहतर रहने का अनुमान है।

10. डाबर (Dabur)

मांग में तिमाही आधार पर सुधार के संकेत मिल रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में मांग तेज हो रही है। आने वाले महीनों में इसमें और बेहतरी देखने को मिल सकती है। कंपनी का कंसॉलिटेडेट रेवेन्यू हाई सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है, जबकि भारत के बिजनेस में वॉल्यूम ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट में ग्रोथ रह सकती है।

यह भी पढ़ें- Nazara Tech पर ब्रोकरेज बुलिश, मिल सकता है 18% का रिटर्न

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Jul 08, 2024 9:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।