Buzzing Stocks: टीसीएस से लेकर फोनिक्स मिल्स तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन
Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 12 अप्रैल को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 117 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है
Buzzing Stocks: आनंद राठी वेल्थ भी आज मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करेगी
Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 12 अप्रैल को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 117 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में टीसीएस से लेकर लैंडमार्क कार्स तक शामिल हैं।
1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी, TCS आज 12 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024 के नतीजे जारी करेगी। इसके अलावा, आनंद राठी वेल्थ भी आज के दिन अपनी तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी।
2. फोनिक्स मिल्स (Phoenix Mills)
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कुल कंज्म्पशन 2,818 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है। वहीं इसी अवधि के दौरान कंपनी का ग्रॉस रिटेल कलेक्शन सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 791 करोड़ रुपये हो गया। FY24 में, कंपनी की कुल कंज्म्पशन 22 प्रतिशत बढ़कर 11,327 करोड़ रुपये हो गई, और ग्रॉस रिटेल कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़कर 2,743 करोड़ रुपये हो गया।
3. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr. Reddy’s Laboratories)
फार्मा प्रमुख ने अपनी एक सहायक कंपनी बीटाफार्म के जरिए जर्मनी में एक वियरेबल डिवाइस, नेरिवियो लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल माइग्रेन के असर को कम करने में होता है। नेरिवियो को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और यह यूरोप में सीई-मार्क-प्रमाणित है। पिछले साल कंपनी ने नेरिवियो को कई देशों में लॉन्च करने के लिए थेरानिका (Theranica) के साथ एक एक्सक्लूसिव समझौता किया था।
4. बंधन बैंक (Bandhan Bank)
बैंक ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सतीश कुमार को होलसेल बैंकिंग के हेड के तौर पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल 10 अप्रैल से शुरू हो चुका है। बंधन बैंक में आने से पहले, सतीश कुमार कोटक महिंद्रा बैंक के साथ 15 साल से अधिक समय बिताया।
5. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
इस सरकारी बैंक ने 12 अप्रैल से अपने अधिकतर अवधि (एक महीने को छोड़कर) के फंड-आधारित लेंडिंग रेट की मार्जिनल लागत (MCLR) को 0.5 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
6. विप्रो (Wipro)
आईटी कंपनी ने मलय जोशी को 10 अप्रैल से अमेरिका की 1 स्ट्रेटजिक मार्केट यूनिट का सीईओ (CEO) नियुक्त किया है। इससे पहले मलय, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस यूनिट हेड थे।
7. लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro)
इस दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने L&T इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में अपनी पूरी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी को एपिक कंसेशन्स को बेच दिया है। इसके चलते अब L&T इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स और उसकी सहायक कंपनियां, अब L&T की सहायक कंपनियां नहीं रह गई हैं।
इस ग्लोबल सप्लाई चेन सॉल्यूशंस कंपनी ने अपने क्लाइंट, TVS मोटर कंपनी के लिए 5 लाख CKD (कंप्लीट नॉक-डाउन) किट सप्लाई करने की उपलब्धि हासिल कर ली है।
9. लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars)
इस ऑटोमोबाइल रिटेलर ने लैंडमार्क प्रीमियम कार्स (LPCPL) नाम से एक नई सब्सिडियरी कंपनी है, जो सेल्स, ऑफ्टर सेल्स और इससे जुड़े बिजनेसों का करोबार करेगी।
10. डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems)
कंपनी ने 11 अप्रैल से दिवाकरैया एन जे को अपना चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है।