Multibagger Shares: अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं, तो आपको भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी ( Bharat Agri Fert and Realty) के शेयरों पर नजर रखनी। ब्रोकरेज फर्म प्रॉफिटमार्ट (Profitmart) की मानें तो यह शेयर अगले 12-18 महीने में आपको दोगुने से भी अधिक का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज ने 9 अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि वह इस शेयर काफी बुलिश है और उसने इसके लिए टारगेट प्राइस 240 रुपये तय किया। यह इस शेयर के मौजूदा बाजार भाव से करीब 120% अधिक है। यानी अभी निवेशकों पर दांव लगाने पर इस शेयर से 120% तक रिटर्न मिल सकता है।
भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी के शेयर बुधवार 10 अप्रैल को बीएसई पर 3.41 फीसदी की तेजी के साथ 109.10 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 576.65 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज के कहा कि भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी (BAFRL) आने वाले दिनों में अपने रियल एस्टेट को अच्छे तरीके से मोनेटॉइज कर रही है। इसके पास सही लोकेशन पर जमीनें हैं और यह इसमें रिजॉर्ट और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स बनाकर इसकी वैल्यू को और बढ़ा रही है।
प्रॉफिटमार्ट ने कहा कि इसके अलावा कंपनी की मैनेजमेंट टीम काफी अनुभवी है, जो इस स्टॉक को लेकर उम्मीदें और बढ़ाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि इसके मौजूदा प्रमोटरों और मैनमजमेंट टीम के पास रियल एस्टेट मार्केट की अच्छी समझ है, जिसका कंपनी को लाभ मिलेगा। इसके अलावा BAFRL का बिजनेस मॉडल स्केल किए जाने लायक है। इसे देखते हुए हम इस स्टॉक की फेयर वैल्यू 240 रुपये प्रति शेयर लगाते हैं।
भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी ने साल 1958 में अपना कारोबार शुरू किया था। इसका पुराना नाम भारत फर्टिलाइजर्स इंडस्ट्रीज था, जिसे इसने 2012 में बदलकर 'भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी' कर दिया है। कंपनी कई तरह के कारोबार में है। इसमें रेजिडेंशियल और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण, फर्टिलाइजर्स का उत्पादन का एक रिजॉर्ट को चलाना शामिल हैं। कंपनी सालाना 66,000 टन सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) फर्टिलाइजर्स और 33,000 टन सल्फ्यूरिक एसिड बनाती है। इसके उत्पादों में सिंगल सुपर फॉस्फेट (पाउडर और दानेदार), सल्फ्यूरिक एसिड और फिटकरी (तरल और ठोस) शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।