Credit Cards

Buzzing Stocks: वोडाफोन आइडिया से लेकर HDFC बैंक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 23 सितंबर को तेजी के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 85 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती हैं

अपडेटेड Sep 23, 2024 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बकाया कॉल मनी के भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ा दी है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 23 सितंबर को तेजी के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 85 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती हैं। इन शेयरों में डॉक्टर रेड्डीज से लेकर अदाणी टोटल गैस और भेल तक शामिल हैं।

1. एचएफसीएल (HFCL)

कंपनी ने अमेरिका की जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम्स (GA-ASI) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत GA-ASI के आधुनिक मानवरहित एयरक्राफ्ट सिस्टम्स (UAS) के लिए जरूरी सब-सिस्टम्स को बनाया जाएगा और उसकी सप्लाई की जाएगी।

2. एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare)


कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी श्री साईनाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स के जरिए हैदराबाद में एक नए एस्टर वूमन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल खोलने के लिए अपर्णा कंस्ट्रक्शन एंड एस्टेट्स के साथ एक लीज समझौता किया है।

3. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

वोडाफोन आइडिया (VIL) ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 30000 करोड़ रुपये या 3.6 अरब डॉलर की डील पूरी कर ली है। यह डील 3 साल के लिए 4जी और 5जी नेटवर्क इक्विपमेंट्स की सप्लाई के लिए है।

4. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC)

इसकी सहायक कंपनी ONGC विदेश लिमिटेड ने अजरबैजान में अजेरी-चिराग-डीपवाटर गुनाशिली (ACG) क्षेत्र में एक गैर-संबद्ध गैस सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। ACG के गैर-संबद्ध प्राकृतिक गैस (NAG) संसाधनों का अनुमान महत्वपूर्ण है, जिसमें 4 ट्रिलियन क्यूबिक फीट (tcf) तक की मात्रा है।

5. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals)

अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर (USFDA) ने कंपनी के छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) स्थित फॉर्म्यूलेशन प्लांट की जांच पूरी कर ली है।  9-20 सितंबर तक चली इस जांच के दौरान रेगुलेटर ने कोई भी टिप्पणी जारी नहीं की।

6. रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements)

कंपनी ने 58 करोड़ रुपये के निवेश से अपनी सीमेंट पीसने की क्षमता को 0.9 MTPA बढ़ाकर 23.14 MTPA से 24.04 MTPA कर दिया है।

7. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL)

BHEL को 800 मेगावाट की सीपत सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना चरण-III के लिए NTPC से 6,100 करोड़ रुपये के पुरस्कार की अधिसूचना (NOA) मिली है।

8. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

कंपनी ने बकाया कॉल मनी के भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यदि बकाया कॉल मनी का भुगतान ब्याज सहित 7 अक्टूबर को या उससे पहले नहीं किया जाता है, तो आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयरों को जब्त कर लिया जाएगा।

9. टाटा स्टील (Tata Steel)

कंपनी ने ओडिशा के कलिंगनगर में भारत की सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस चालू की है। 27,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ, दूसरे चरण के विस्तार से कुल कच्चे इस्पात की क्षमता 3 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) से बढ़कर 8 एमटीपीए हो जाएगी।

10. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज को इक्विटी शेयरों की इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करना और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- Lux Industries Share: 6 महीने में 94% रिटर्न, प्रमोटर्स के पास 74% होल्डिंग, मुकुल अग्रवाल का भी है निवेश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।