Buzzing Stocks: विप्रो से लेकर क्रॉम्पटन ग्रीव्स तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 21 मार्च को बढ़त के साथ कारोबार शुरू होने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 146 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है
Buzzing Stocks: क्रॉम्पटन ग्रीव्स को हरियाणा राज्य सरकार से सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम का ऑर्डर मिला है
Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 21 मार्च को बढ़त के साथ कारोबार शुरू होने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 146 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इनमें विप्रो से लेकर आरवीएनएल और साएंट लिमिटेड तक शामिल है।
1. विप्रो (Wipro)
आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने ऐनी-मैरी रोलैंड (Anne-Marie Rowland) को कैपको (Capco) का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। वह 1 अप्रैल 2024 से CEO की भूमिका निभाएंगी। ग्लोबल स्तर पर टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज देने वाली कंपनी कैपको को विप्रो ने साल 2021 में खरीद लिया था।
2. रेल विकास निगम (RVNL)
साउथ ईस्टर्न रेलवे की एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम परियोजना के लिए RVNL सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। इसने 167.28 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।
3. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)
कंपनी ने 1 अप्रैल 2024 से अनुप कुमार साहा को डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में फिर से नामित किया है। इसने अनामी एन रॉय और नौशाद डेरियस फोर्ब्स को स्वतंत्र निदेशक के रूप में फिर से 5 साल के दूसरे कार्यकाल के लिए नियुक्त करने की भी घोषणा की है।
कंपनी को हरियाणा राज्य सरकार से PM-कुसुम योजना के तहत सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम ऑर्डर मिला है। इस आर्डर को हरियाणा के न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट और HAREDA ने स्वीकृत किया और इसकी वैल्यू 9 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी को अबतक HAREDA से करीब 65.6 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं।
5. साएंट (Cyient)
इस आईटी कंपनी ने बताया कि उसकी ज्वाइंट वेंचर फर्म इंफोटेक एचएएल (Infotech HAL ) ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की बेंगलुरु बेंच के सामने कॉरपोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक आवेदन दायर किया है। इन्फोटेक एचएएल, HAL और साइएंट लिमिटेड का 50:50 का ज्वाइंट वेंचर है।
कंपनी ने कहा कि कंसॉलिडेटेड आधार पर उसकी ओर से संभाला गया कुल कार्गो पहली बार 100 MMT को पार कर गया है। इसमें चालू वित्त वर्ष में JSW Infra की ओर से किए गए अधिग्रहण और O&M आधार पर हैंडल किए गए कार्गो शामिल नहीं हैं।
7. एनएचपीसी (NHPC)
बिजली कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 27 मार्च को बैठक होगी। इस बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान कर्ज जुटाने पर विचार किया जाएगा।
8. आईटीसी (ITC)
कंपनी ने रिटायर्ड IAS अधिकारी पुष्पा सुब्रमण्यम को 2 अप्रैल से पांच साल के लिए कंपनी के इंडिपेंडेट डायरेक्टर्स के रूप में नियुक्त किया है। इसके अलावा, अतुल सिंह को नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। कंपनी 2 अप्रैल से तीन साल के लिए प्रभावी होगी। अतुल सिंह BAT की सहायक कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) का प्रतिनिधित्व करते हैं।
9. टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)
कंपनी ने दो नए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किए है, जिसपर अभी शेयरधारकों से मंजूरी लेना बाकी है। चेन्नई स्थित सनमार ग्रुप के अध्यक्ष विजय शंकर और शैलेश हरिभक्ति एंड एसोसिएट्स के अध्यक्ष शैलेश हरिभक्ति, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में बोर्ड में शामिल होंगे।
10. सैफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods India)
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने कंपनी के साथ गामा पिज्जाक्राफ्ट और पिज्जाक्राफ्ट(ओवरसीज) के विलय को मंजूरी दे दी है। विलय की योजना कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के साथ एनसीएलटी का आदेश दाखिल करने के बाद प्रभावी होगी।