ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन इंजीनियरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट (ER&D) कंपनियों की मजबूत ग्रोथ को देखते हुए इस सेक्टर की कंपनियों पर बुलिश है। इस ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ER&D कंपनियों ने आईटी कंपनियों की तुलना में मजबूत ग्रोथ हासिल की है जिससे कैलेंडर ईयर 2024 की रिकवरी का साल होगा। इस सेक्टर का कुल बाजार काफी बड़ा और आकर्षक है जो इस सेक्टर की ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए तैयार है।
जेपी मॉर्गन ने "ओवरवेट" कॉल और 2,600 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ साइएंट पर अपनी कवरेज शुरू की है। स्टॉक का ये टारगेट प्राइस 19 मार्च के क्लोजिंग प्राइस से लगभग 31 फीसदी बढ़ोतरी दर्शाता है। जेपी मॉर्गन का कहना कि साइएंट की मांग में मजबूती देखने को मिल रही है।
टाटा टेक पर भी "अंडरवेट" कॉल के साथ अपनी कवरेज शुरू
जेपी मॉर्गन ने टाटा टेक पर भी "अंडरवेट" कॉल के साथ अपनी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज हाउस ने 800 रुपये के टारगेट प्राइस साथ स्टॉक में यहां से 23 फीसदी की गिरावट का संकेत दिया है। जेपी मॉर्गन ने कहा है कि टाटा टेक्नोलॉजीज के पास उच्च ग्राहक संकेंद्रण है (high client concentration) और इसको गैर-एंकर ग्राहकों को बढ़ाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
जेपी मॉर्गन की ER&D कंपनियों की प्राथमिकता सूची
जेपी मॉर्गन की ER&D कंपनियों की प्राथमिकता सूची में साइएंट, एलटीटीएस, पर्सिस्टेंट, केपीआईटी टेक, टाटा एलेक्सी और उसके बाद टाटा टेक्नोलॉजीज का नंबर आता है। आज इंट्राडे में Cyient के शेयर करीब 4 फीसदी उछलकर 2,053.65 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, एनएसई पर टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 1,031.5 रुपये के निचले स्तर पर आ गया जो पिछले बंद से लगभग 1 फीसदी कम है।
दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज का कंसोलीडेटेड मुनाफा 14.7 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 170.22 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं, वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में Cyient के कंसोलीडेटेड मुनाफे में तिमाही आधार पर 17.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये 147.2 करोड़ रुपये पर रहा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।