इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर जेफरीज का बुलिश नजरिया, जानिए सिरमा एसजीएस टेक के अलाव और कहां है खरीदारी की सलाह

जेफरीज को सिर्मा और कायन्स से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। इन स्टॉक्स में उसको 55 से 60 फीसदी के बीच ईपीएस सीएजीआर का अनुमान है, साथ ही रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लाएड (नियोजित पूंजी पर मिलने वाला रिटर्न) में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। वहीं, डिक्सन टेक की रेटिंग को "underperform" के रूप में बरकरार रखा गया है

अपडेटेड Mar 20, 2024 पर 1:02 PM
Story continues below Advertisement
जेफरीज को सिर्मा और कायन्स से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। इनके लि RoCE में विस्तार के साथ-साथ 55 से 60 प्रतिशत के बीच ईपीएस सीएजीआर का अनुमान लगाया गया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Brokerage call : जेफरीज द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट में 640 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर "buy" रेटिंग जारी करने के बाद 20 मार्च के शुरुआती कारोबार में सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ( Syrma SGS Technology) के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। जेफरीज का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (ईएमएस) एक उभरता हुआ सेक्टर है। वित्त वर्ष 2024-26 में इसमें 35 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है। चीन प्लस वन रणनीति और कम श्रम लागत जैसे कारकों से इस सेक्टर को फायदा होगा और इसमें अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।

    अम्बर इंडस्ट्रीज को दी "buy" रेटिंग

    जेफरीज को सिर्मा (Syrma) और कायन्स (Kaynes) से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। इन स्टॉक्स में उसको 55 से 60 फीसदी के बीच ईपीएस सीएजीआर का अनुमान है, साथ ही रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लाएड (नियोजित पूंजी पर मिलने वाला रिटर्न) में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने अम्बर इंडस्ट्रीज (Amber Industries) पर भी 4,385 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "buy" रेटिंग भी दी है। हालांकि, कायन्स (Kaynes)को 2,900 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "hold" रेटिंग दी गई है। डिक्सन टेक की रेटिंग को "underperform" के रूप में बरकरार रखा गया है।


    जेफ़रीज़ को सिर्मा और कायन्स से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद

    पीसीबीए (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली), आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) और मैग्नेटिक्स सहित तमाम वर्टिकल्स में मजबूत उपस्थिति को देखते हुए जेफरीज ने सिर्मा पर बुलिश नजरिया जारी किया। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सिर्मा इंडस्ट्रियल, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो, मेडिकल और रेल सहित तमाम उपयोगकर्ताओं को अपनी सेवा प्रदान करता है। कंपनी का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (ओपीएम) 7-8 फीसदी पर अम्बर एंटरप्राइजेज के समान है लेकिन डिक्सन टेक्नोलॉजीज से लगभग दोगुना है।

    जेफरीज का कहना है कि कि ब्रशलेस डीसी (BLDC),आरएफआईडी, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक चिकित्सा उपकरणों जैसे आला वर्टिकल पर सिरमा का फोकस इसकी बिक्री को बढ़ा सकता है। इसके चलते वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2026 के बीच कंपनी की बिक्री और मुनाफे में सालाना आधार पर 36 फीसदी और 57 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है।

    Trade Spotlight : आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया, रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर और पीरामल फार्मा में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

    जेफरीज को इस बात की भी उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 तक सिर्मा का RoCE (लगाई गई पूंजी पर मिलने वाला रिटर्न) दोगुना हो जाएगा। ये नई उत्पादन क्षमताओं में बढ़त के कारण 21 फीसदी तक पहुंच जाएगा। स्टॉक का वैल्यूएशन भी कंपनी के प्रदर्शन और आउटलुक के अनुरूप है। डिक्सन टेक अपने 80 फीसदी मूल उपकरण निर्माता (Original Equipment Manufacturer) मिक्स के साथ जेफरीज के लिए खास है। एम्बर एंटरप्राइजेज, सिर्मा और कायन्स EMS सेक्टर के ग्राहकों पर ज्यादा फोकस करते हैं।

    कायन्स आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (OSAT) और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) उत्पादन में कारोबारी करने वाले एकमात्र ईएमएस खिलाड़ी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। जेफ़रीज़ को सिर्मा और कायन्स से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। उसका मानना है कि इनके RoCE में विस्तार के साथ-साथ ईपीएस (अर्निंग पर शेयर) में सालाना आधरा पर 55 से 60 फीसदी के बीच बढ़त देखने को मिल सकती है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Sudhanshu Dubey

    Sudhanshu Dubey

    First Published: Mar 20, 2024 12:58 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।