Paytm Shares: पेटीएम की MSCI इंडेक्स में हुई वापसी, शेयर 5% उछले, ब्रोकरेज ने दिया ₹1,600 का टारगेट

Paytm Share Price: ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने पेटीएम के शेयर को ‘Buy’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,500 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, UPI (RuPay और Postpaid) से जुड़ी क्रेडिट सर्विसेज में कंपनी की मजबूत ग्रोथ और मार्केट शेयर बढ़ने से नेट पेमेंट मार्जिन को सहारा मिला है

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 12:00 PM
Story continues below Advertisement
Paytm Share Price: CLSA ने पेटीएम के शेयर को ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है

Paytm Share Price: डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयरों गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 5% तक चढ़ गए। यह उछाल कंपनी के सितंबर तिमाही के अच्छे नतीजों और MSCI इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में स्टॉक के दोबारा शामिल होने की खबर के बाद आया है।

कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। सितंबर तिमाबी में कंपनी ने मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के साथ अपने मार्जिन में सुधार किया है। साथ ही, कंपनी ने संकेत दिया कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) उसके रेवेन्यू के लिए नया ग्रोथ इंजन बन सकता है।

तिमाही नतीजे

कंपनी के रेवेन्यू (Revenue) में सभी प्रमुख सेगमेंट्स में तिमाही आधार पर बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, मार्केटिंग सर्विसेज रेवेन्यू में गिरावट आई क्योंकि कंपनी ने इस तिमाही में अपना टिकटिंग बिजनेस बेच दिया। कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन 59% पर स्थिर रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 60% था। वहीं EBITDA मार्जिन 4% से बढ़कर 7% हो गया। यह सुधार कम अप्रत्यक्ष खर्चों की वजह से संभव हुआ।


कंपनी ने कहा कि आने वाले महीनों में AI-आधारित एफिशिएंसी अप्रत्यक्ष खर्चों को नियंत्रण में रखेगी, जिससे ऑपरेटिंग लेवरेज और मार्जिन में लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावना है। कंपनी ने बताया कि एकमुश्त खर्चों को छोड़कर उसका शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 71 फीसदी बढ़ा। हालांकि, कंपनी ने अपने ज्वाइंट वेंचर, फर्स्ट गेम्स टेक्नोलॉजी को दिए गए लोन के चलते 190 करोड़ का एकमुश्त घाटा दर्ज किया।

ब्रोकरेज फर्मों की राय

ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने पेटीएम के शेयर को ‘Buy’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,500 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, UPI (RuPay और Postpaid) से जुड़ी क्रेडिट सर्विसेज में कंपनी की मजबूत ग्रोथ और मार्केट शेयर बढ़ने से नेट पेमेंट मार्जिन को सहारा मिला है। सिटी ने FY26-28 के लिए मार्जिन अनुमान को 3.6 bps से बढ़ाकर 4.2 bps किया है।

वहीं जेफरीज (Jefferies) ने पेटीएम के शेयरों पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए इसके टारगेट प्राइस को 1,600 रुपये तक बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के कोर बिजनेस में ग्रोथ और नए सेगमेंट में विस्तार से FY25-28 के बीच रेवेन्यू में 24% की CAGR ग्रोथ और EBITDA मार्जिन में सुधार संभव है।

हालांकि CLSA ने पेटीएम के शेयर को ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,000 रुपये खा है। हालांकि, CLSA ने स्वीकार किया कि कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं।

MSCI इंडेक्स में वापसी से निवेशकों का भरोसा बढ़ा

इस बीच पेटीएम के शेयरों की MSCI (मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल) के इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में भी वापसी हो गई है। MSCI ने गुरुवार को अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में चार नए शेयरों को शामिल करने का ऐलान किया। इसमें से एक पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) है।

इस खबर के बाद निवेशकों का मनोबल और बढ़ा है, जिससे गुरुवार को Paytm के शेयरों में 4.8% तक की तेजी देखने को मिली। सुबह 11.50 बजे के करीब, पेटीएम के शेयर एनएसई पर 4.61 फीसदी की तेजी के साथ 1,326.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 34 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Ather Energy Shares: एथर एनर्जी के शेयर 11% तक टूटे, इन 2 कारणों से हुई भारी बिकवाली

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।